पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने मणिशंकर अय्यर के साथ पाकिस्तानी पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद कसूरी और उच्च आयोग के अधिकारियों के साथ दिल्ली में गोपनीय मीटिंग की. इस मीटिंग का खुलासा भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने किया है.
नई दिल्ली: देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और हाल ही में विवादों में रहे कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर की पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद कसूरी और उच्च आयोग के अधिकारियों के साथ गोपनीय मीटिंग की खबर आई है. खबर के मुताबिक, यह मीटिंग 6 दिसंबर की शाम दिल्ली के जंगपुरा इलाके में मणिशंकर अय्यर के घर आयोजित की गई थी. एक अंग्रेजी चैनल ने पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के सूत्रों से इस बात की पुष्टि की है. जिसमें पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने बताया कि, मीटिंग का आयोजन तय तारीख को एक आम जगह किया गया था.
इस गोपनीय मिटिंग का खुलासा भाजपा नेता और बोफोर्स घोटाले में वकील रहे अजय अग्रवाल ने किया. उन्होंने मीडिया को बताया कि यह जानकारी ठीक है और इस जानकारी की पुष्टि खुफिया विभाग से हुई है. जिसके बाद भाजपा ने राहुल गांधी से इस पूरे मामले की सफाई मांगते हुए कहा कि गुजरात चुनाव के दौरान ही कांग्रेस पार्टी एक प्रेसवार्ता करके मनमोहन सिंह और मणिशंकर अय्यर के साथ पाकिस्तान के सरकारी अधिकारियों की गुपचुप तरीके से की गई मीटिंग के बारे में बताए.
दरअसल इससे पहले भी बीजेपी पार्टी ने डोकलाम विवाद के दौरान हुई राहुल गांधी और चीनी राजदूत की मुलाकात के मामले में सफाई मांगी थी. फिलहाल गोपनीय तरह से हुई इस मीटिंग ने भाजपा को कांग्रेस पार्टी के इरादों पर सवाल उठाने का मौका दे दिया है. आपको बता दें कि बीते दिनों अपने एक बयान में अय्यर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नीच आदमी बोल दिया था. जिसके बाद राहुल गांधी ने उनसे पीएम मोदी से माफी मांगने के लिए कहा था. कुछ ही समय बाद कांग्रेस पार्टी ने मणिशंकर अय्यर के साथ दूरी बनाने की बात कहते हुए उन्हें पार्टी से ससपेंड कर दिया था.
महाबहस: गुजरात में वोटिंग से एक दिन पहले बीजेपी को क्यों जारी करना पड़ा विजन डॉक्यूमेंट?
मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री पर साधा निशाना, बोले- PM मोदी ने गुजरात के कारोबारियों को धोखा दिया