नई दिल्ली, आदिवासी महिला द्रौपदी मुर्मू ने राष्टपति चुनाव में जीत हासिल कर इतिहास रच लिया है. द्रौपदी मुर्मू भारत की पहली आदिवासी राष्ट्रपति है, जबकि भारत की दूसरी महिला राष्ट्रपति हैं. दिन भर वोटों की गिनती की गई, जिसमें द्रौपदी मुर्मू ने विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को हराकर जीत हासिल की.
“मैं (अपना नाम) ईश्वर की शपथ लेता/लेती हूं कि मैं श्रद्धापूर्वक भारत के राष्ट्रपति के पद का कार्यपालन करूंगा/करूंगी तथा अपनी पूरी योग्यता से संविधान और विधि का परिरक्षण, संरक्षण और प्रतिरक्षण करूंगा/करूंगी, और मैं भारत की जनता की सेवा और कल्याण में निरत रहूंगा/रहूंगी.”
हर पांच साल में 25 जुलाई को देश को एक नया राष्ट्रपति मिलता है, यह सिलसिला साल 1977 से चलता आ रहा है जब फरवरी 1977 में तत्कालीन राष्ट्रपति फकरुद्दीन अली अहमद का उनके कार्यकाल के दौरान निधन हो गया था. राष्ट्रपति के निधन के बाद उपराष्ट्रपति बीडी जट्टी कार्यवाहक अध्यक्ष बने, 25 जुलाई 1977 को नए राष्ट्रपति की चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद नीलम संजीव रेड्डी राष्ट्रपति बने और तब से ही हर पांच साल में, राष्ट्रपति का चुनाव 25 जुलाई को होता है.
1. राष्ट्रपति को हर महीने 5 लाख रुपये सैलरी मिलती है, इनकी रकम पर टैक्स नहीं लगाया जाता है.
2. राष्ट्रपति को मुफ्त चिकित्सा सुविधा और आवास मिलते हैं.
4. राष्ट्रपति के जीवनसाथी को भी हर महीने 30,000 रुपये सेक्रटेरियल असिस्टेंस के तौर पर मिलती है.
1. रिटायरमेंट के बाद राष्ट्रपति को हर महीने 1.5 लाख रुपये पेंशन मिलता है.
2. राष्ट्रपतियों के जीवनसाथियों को हर महीने 30,000 रुपये सेक्रटेरियल असिस्टेंस के तौर पर दी जाती है.
3. एक फर्निश्ड रेंट फ्री बंग्ला दिया जाता है.
4. दो फ्री लैंडलाइन और एक मोबाइल फोन दिया जाता है.
5. स्टाफ खर्च के लिए हर साल 60,000 रुपये दिए जाते हैं.
6. रेल या विमान से फ्री यात्रा, एक आदमी को अपने साथ भी लेकर जा सकते हैं.
National Herald Case: सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ जारी, देशभर में कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन
फखरुद्दीन नाम का ये मुस्लिम शख्स हिंदू धर्म अपनाने के बाद अब फतेह सिंह बहादुर…
यूपी विधानसभा के घेराव के दौरान एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई. विरोध प्रदर्शन…
लंबे अरसे के बाद अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने एक साथ मंच साझा किया…
चीन ने भूटान की ज़मीन पर 22 गांव और बस्तियां बसाई हैं। यहां करीब 2,284…
हिंदू महिलाओं और बुर्का पहने एक मुस्लिम महिला के बीच विवाद हो गया, जो बाद…
प्रियंका एक देश, एक चुनाव बिल की समीक्षा के लिए बनने वाली जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी…