Advertisement

वोटिंग से पहले यशवंत सिन्हा की भाजपा से अपील- “मैं कभी आपकी पार्टी का ही था”

नई दिल्ली, राष्ट्रपति चुनाव के लिए सोमवार यानी कल मतदान होना है. उससे पहले विपक्ष से उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने विधायकों और सांसदों से अपील की है, उन्होंने अपील करते हुए कहा कि अपने अन्तरात्मक की आवाज़ सुने और मुझे वोट दें. उन्होंने भाजपा के वोटर्स से भी खास अपील की है, साथ ही भी […]

Advertisement
वोटिंग से पहले यशवंत सिन्हा की भाजपा से अपील- “मैं कभी आपकी पार्टी का ही था”
  • July 17, 2022 11:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली, राष्ट्रपति चुनाव के लिए सोमवार यानी कल मतदान होना है. उससे पहले विपक्ष से उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने विधायकों और सांसदों से अपील की है, उन्होंने अपील करते हुए कहा कि अपने अन्तरात्मक की आवाज़ सुने और मुझे वोट दें. उन्होंने भाजपा के वोटर्स से भी खास अपील की है, साथ ही भी कहा कि मैं भी कभी आपकी ही पार्टी का था. हालांकि, अब वो पार्टी खत्म हो चुकी है और पूरी तरह अलग और एक नेता के नियंत्रण में है, पार्टी अब एक नई दिशा की ओर जा रही है. ऐसे में ये चुनाव ‘कोर्स करेक्शन’ का आखिरी मौका है, इसलिए आप मेरा चुनाव सुनिश्चित कर भाजपा और देश के लोकतंत्र को बचाने के लिए महान काम करेंगे.

सिन्हा ने क्या कहा

यशवंत सिन्हा का कहना था कि मैं अपना चुनाव अभियान खत्म करने के बाद कल नई दिल्ली वापस आया हूँ. 28 जून को केरल से शुरू हुआ प्रचार अभियान 16 जुलाई को मेरे गृह राज्य झारखंड में जाकर समाप्त हुआ है. इस अवधि में मैंने 13 राज्यों की राजधानियों का दौरा किया और प्रत्येक जगह पर मैंने अपनी उम्मीदवारी का समर्थन करने वाले दलों के सांसदों और विधायकों के साथ बैठकें की. कुल मिलाकर पचास से अधिक प्रेस कॉन्फ्रेंस संबोधित किया.’
सिन्हा ने आगे कहा कि ‘ये चुनाव महज़ दो उम्मीदवारों के बीच का नहीं है, बल्कि उन दो विचारधाराओं और आदर्शों का चुनाव है, जिनका हम प्रतिनिधित्व करते हैं और मेरी विचारधारा भारत का संविधान है. मेरे प्रतिद्वंदी उम्मीदवार उन ताकतों का प्रतिनिधित्व करते हैं, जिनकी विचारधारा और जिनका एजेंडा संविधान को बदलना है. मैं भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था की रक्षा के लिए खड़ा हूं इसलिए आप मेरा साथ दें. मेरे प्रतिद्वंदी उम्मीदवार को उन लोगों का समर्थन प्राप्त है, जो लोकतंत्र पर हर दिन वार कर रहे हैं.’

 

Vice President Election 2022: जगदीप धनखड़ बनेंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति? जानिए क्या कहते हैं सियासी समीकरण

Advertisement