यूपी में गर्भवती महिला के साथ बलात्कार कर आरोपी बेहोशी की हालत में छोड़कर फरार हो गए. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है. महिला सुरक्षा का मामला सिर्फ यूपी ही नहीं बल्कि देशभर में बड़ा मुद्दा है. आए दिन महिलाओं पर अत्याचार की घटनाएं सामने आ रही हैं. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सत्ता संभालते ही महिला सुरक्षा को लेकर कड़े तेवर दिखाए थे, इसके बावजूद इस तरह की घटनाओं में कमी नहीं आ रही है.
बदायूं. उत्तर प्रदेश में सरकार के तमाम प्रयासों व दावों के बावजूद महिलाओं के खिलाफ अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. राज्य के बदायूं से ताजा मामला सामने आया है. यहां कथित तौर पर सात महीने की गर्भवती महिला को कुछ लोगों ने हवस का शिकार बना डाला. इतना ही नहीं आरोपी महिला से दुष्कर्म करने के बाद उसे जंगल में छोड़कर भाग गए. पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. अभी तक आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं.
मामला बदायूं जिले के उझानी तहसील क्षेत्र के कछला का है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चंद्रप्रकाश ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे शौच के लिए गई महिला को कुछ लोगों ने घेर लिया. आरोपियों ने महिला को खेत में खींचकर सामूहिक दुष्कर्म किया. महिला जब काफी देर तक घर नहीं पहुंची तब परिजनों को चिंता हुई और उन्होंने तलाशना शुरू किया. परिजनों को महिला जंगल में बेहोशी की हालत में मिली. इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. तब महिला को अस्पताल ले जाया गया. महिला को बरेली अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां उसकी हालत अभी खतरे से बाहर है. हालत में और सुधार होने पर महिला के बयान दर्ज किए जाएंगे.
आपको बता दें कि जनवरी में हरियाणा, यूपी और दिल्ली में महिलाओं पर अत्याचार के कई मामले सामने आए हैं. पिछले सप्ताह हरियाणा में एक के बाद एक कई मामले बलात्कार और हत्या के सामने आए हैं. फिलहाल पुलिस गर्भवती के साथ गैंगरेप के आरोपियों की खोजबीन में लगी है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने सर्च टीम गठित कर सर्च ऑप्रेशन जारी कर रखा है.