नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 195 सीटों पर उम्मीदवारों का नाम एलान किया है. वहीं भाजपा ने दिल्ली में 7 में से 5 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. दिल्ली में बीजेपी ने 4 सांसदों का टिकट […]
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 195 सीटों पर उम्मीदवारों का नाम एलान किया है. वहीं भाजपा ने दिल्ली में 7 में से 5 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. दिल्ली में बीजेपी ने 4 सांसदों का टिकट काट दिया है. इस स्थिति में प्रवीण खंडेलवाल को चांदनी चौक सीट से टिकट दिया है. भाजपा ने डॉक्टर हर्षवर्धन का टिकट काटकर प्रवीण खंडेलवाल को चुनावी मैदान में उतारा है।
आपको बता दें कि प्रवीण खंडेलवाल कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के महासचिव हैं, इसके अलावा प्रवीण खंडेलवाल अर्थव्यवस्था और व्यापार के विशेषज्ञ भी हैं. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर खुद को एक मोटिवेटर भी बताया है. वहीं डॉक्टर हर्षवर्धन का टिकट काटकर पार्टी ने प्रवीण खंडेलवाल पर भरोसा जताया है. उनके एक्स हैंडल पर 28 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. उन्होंने साल 1980 में डीयू के रामजस कॉलेस से बीए किया है. उन्होंने डीयू से ही 1983 में एलएलबी भी किया है।
Kisan Andolan: कल शुभकरण की अंतिम अरदास पर किसान करेंगे फैसला, फिलहाल दिल्ली कूच नहीं