Advertisement

‘JDU और अपने चेहरे पर चुनाव नहीं जीत सकते नीतीश…खुद स्वीकारा’ बोले प्रशांत किशोर

पटना : 77वें दिन जन सुराज पदयात्रा शिवहर पहुंच गई है. आज इस यात्रा की शुरुआत पुरनहिया स्थित शिविर में सर्वधर्म प्रार्थना से हुई जिसके बाद प्रशांत किशोर ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. जहां उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने तेजस्वी के चेहरे पर चुनाव […]

Advertisement
‘JDU और अपने चेहरे पर चुनाव नहीं जीत सकते नीतीश…खुद स्वीकारा’ बोले प्रशांत किशोर
  • December 17, 2022 4:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना : 77वें दिन जन सुराज पदयात्रा शिवहर पहुंच गई है. आज इस यात्रा की शुरुआत पुरनहिया स्थित शिविर में सर्वधर्म प्रार्थना से हुई जिसके बाद प्रशांत किशोर ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. जहां उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने तेजस्वी के चेहरे पर चुनाव लड़ने का ऐलान करते हुए ये स्वीकार कर लिया है कि उनके और JDU के नाम पर चुनाव नहीं जीता जा सकता है.

लालू-नीतीश पर निशाना

आगे प्रशांत किशोर कहते हैं कि – लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार के शासनकाल के दौरान बिहार का 25 लाख करोड़ रुपया दूसरे राज्यों में चला गया है. आज बिहार में लोग लोन लेने के लिए घूस देते हैं. गौरतलब है कि इस पदयात्रा के जरिए प्रशांत किशोर तकरीबन 850 किमी से ज्यादा पैदल चल चुके हैं. इसमें पश्चिम चंपारण में 550 किमी से अधिक पदयात्रा हुई और पूर्वी चंपारण में 300 किमी से अधिक यात्रा की जा चुकी है. वह शिवहर में लगभग 8 से 10 दिन रुकेंगे। इसके बाद अलग अलग गांवों-प्रखंडों में जाएंगे.

लोन लेने के लिए लगाते हैं लाइन

इस दौरान बिहार में उद्योग धंधे और रोजगार के संबंध में भी प्रशांत किशोर ने बातचीत की. जहां उन्होंने बताया कि ‘अब तक दो जिलों में घूम कर मैंने पाया कि लगभग 60 फीसद से अधिक युवा रोज राज्य से रोजगार के लिए पलायन करते हैं.कैश डिपोजिट (सीडी) रेसियो का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा- देश के अग्रणी राज्यों में सीडी रेसियो का अनुपात 90% है जबकि बिहार में 40% है. इसका मतलब यदि बिहार में लोग 100 रुपए बैंक में जमा करेंगे तो 40 रुपए ऋण के तौर पर ले सकते हैं.

आज लोगों को बैंकों से उधार के लिए भी चक्कर लगाना पड़ता है. अगर उन्हें लोन मिलता है तो वह छोटी-मोटी दुकान खोल यह अपने आय का साधन खोज पाते हैं. प्रशांत ने आगे नीतीश-लालू पर हमला करते हुए कहा- उनके शासनकाल में बिहार का लगभग 25 लाख करोड़ रुपया दूसरे राज्यों में चला गया था. जिसके कारण आज बिहार में मजदूर का लड़का मजदूर बन रहा है.

नीतीश कुमार खो चुके हैं विश्वसनीयता

बता दें, नीतीश कुमार ने 2025 का चुनाव तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़ने का ऐलान किया है. इसे लेकर प्रशांत किशोर कहते हैं कि आज राजद महागठबंधन में बतौर सबसे बड़े दल है. नीतीशजी को आज ही तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाना चाहिए ताकि बिहार की पूरी जनता तेजस्वी की काबिलियत जान सके. वह आगे कहते हैं- नीतीश कुमार अपनी विश्वसनीयता खो चुके हैं. उन पर उम्र हावी है और वे बतौर सामाजिक और राजनीतिक हताश हो चुके हैं, इसलिए ऐसा बयान दे रहे हैं. बिहार उनकी जागीर नहीं है और उनकी विश्वसनीयता प्रधानमंत्री बनने लायक नहीं है और जदयू डूबता जहाज है.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement