पटना. बिहार एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैं, लेकिन इस बार बिहार के सुर्ख़ियों में बने होने की वजह न तो नीतीश कुमार हैं और न ही तेजस्वी यादव है, बल्कि इस बार तो बिहार के सुर्ख़ियों में होने की वजह राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर हैं. प्रशांत किशोर इस समय एक्टिव मोड में आ गए हैं. वो इस समय बिहार में जन सुराज यात्रा पर हैं. इस दौरान उन्होंने लालू के लाल तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने जन सुराज यात्रा के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि “अगर आपका या हमारा बीटा नौवीं पास होगा तो उसे चपरासी की भी नौकरी नहीं मिलेगी और यहाँ लालू के लाल उपमुख्यमंत्री बन के बैठे हैं, अगर वो लालू के बेटे नहीं होते तो क्या वो आज उपमुख्यमंत्री की गद्दी पर बैठते.”
जन सुराज यात्रा के दौरान जनता को संबोधित करते हुए उनकी ही बोली में पीके ने कहा, ” लालू जी का लड़का नौवीं पास है और वो आज उपमुख्यमंत्री बन गया है, अब अगर आपका और हमारा लड़का नौवीं पास रहे तो उसको चपरासी की भी नौकरी मिलती है क्या, जरा आप ही बताइए जरा! उनको नौकरी मिलना चाहिए कि नहीं. जिसके पापा विधायक, जिसके बाबूजी मंत्री-मुख्यमंत्री, और वो नौवीं फेल भी रहे तब भी उसे नौकरी मिल जाती है और वो राजा बनकर रहता है, इसे बदलना चाहिए या नहीं”
बता दें, राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर इन दिनों बिहार में जन सुराज पदयात्रा पर हैं, 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की कर्मभूमि पश्चिम चंपारण के भितिहारवा से पीके पदयात्रा पर निकले हैं, इस दौरान प्रशांत किशोर प्रतिदिन लगभग 10 किलोमीटर की पदयात्रा करते हैं और लोगों से जनसंवाद करते हैं, उनकी बातें सुनते हैं.
Covid-19: देश में कोरोना के मामले घटकर हुए 30,362, 1997 नए केस आए सामने
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।