PK का तेजस्वी पर निशाना- 9वीं पास को चपरासी की नौकरी भी नहीं मिलती, लालू के लाल हैं इसलिए बने DY CM

पटना. बिहार एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैं, लेकिन इस बार बिहार के सुर्ख़ियों में बने होने की वजह न तो नीतीश कुमार हैं और न ही तेजस्वी यादव है, बल्कि इस बार तो बिहार के सुर्ख़ियों में होने की वजह राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर हैं. प्रशांत किशोर इस समय एक्टिव मोड में आ गए […]

Advertisement
PK का तेजस्वी पर निशाना- 9वीं पास को चपरासी की नौकरी भी नहीं मिलती, लालू के लाल हैं इसलिए बने DY CM

Aanchal Pandey

  • October 7, 2022 5:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना. बिहार एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैं, लेकिन इस बार बिहार के सुर्ख़ियों में बने होने की वजह न तो नीतीश कुमार हैं और न ही तेजस्वी यादव है, बल्कि इस बार तो बिहार के सुर्ख़ियों में होने की वजह राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर हैं. प्रशांत किशोर इस समय एक्टिव मोड में आ गए हैं. वो इस समय बिहार में जन सुराज यात्रा पर हैं. इस दौरान उन्होंने लालू के लाल तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने जन सुराज यात्रा के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि “अगर आपका या हमारा बीटा नौवीं पास होगा तो उसे चपरासी की भी नौकरी नहीं मिलेगी और यहाँ लालू के लाल उपमुख्यमंत्री बन के बैठे हैं, अगर वो लालू के बेटे नहीं होते तो क्या वो आज उपमुख्यमंत्री की गद्दी पर बैठते.”

पीके ने क्या कहा

जन सुराज यात्रा के दौरान जनता को संबोधित करते हुए उनकी ही बोली में पीके ने कहा, ” लालू जी का लड़का नौवीं पास है और वो आज उपमुख्यमंत्री बन गया है, अब अगर आपका और हमारा लड़का नौवीं पास रहे तो उसको चपरासी की भी नौकरी मिलती है क्या, जरा आप ही बताइए जरा! उनको नौकरी मिलना चाहिए कि नहीं. जिसके पापा विधायक, जिसके बाबूजी मंत्री-मुख्यमंत्री, और वो नौवीं फेल भी रहे तब भी उसे नौकरी मिल जाती है और वो राजा बनकर रहता है, इसे बदलना चाहिए या नहीं”

बता दें, राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर इन दिनों बिहार में जन सुराज पदयात्रा पर हैं, 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की कर्मभूमि पश्चिम चंपारण के भितिहारवा से पीके पदयात्रा पर निकले हैं, इस दौरान प्रशांत किशोर प्रतिदिन लगभग 10 किलोमीटर की पदयात्रा करते हैं और लोगों से जनसंवाद करते हैं, उनकी बातें सुनते हैं.

 

Vladimir Putin: व्लादिमीर पुतिन का 70वां जन्मदिन आज, जानिए KGB जासूस कैसे बना रूस का सबसे सफल राजनेता

Covid-19: देश में कोरोना के मामले घटकर हुए 30,362, 1997 नए केस आए सामने

Advertisement