नई दिल्ली, बीते कई समय से प्रशांत किशोर के कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थी, लेकिन अब प्रशांत किशोर ने खुद कांग्रेस पार्टी में शामिल होने से मना कर दिया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि पार्टी को उनसे ज्यादा पार्टी को एक कुशल नेतृत्व की ज़रूरत है.
सोनिया गांधी ने प्रशांत की प्रेजेंटेशन और उनके पार्टी में शामिल होने पर विचार करने के लिए कांग्रेस नेताओं की समिति का गठन किया था. इस कमेटी ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपनी रिपोर्ट सौंपी, प्रशांत पर फैसला लेने के लिए कमेटी के सदस्य केसी वेणुगोपाल, दिग्विजय सिंह, अंबिका सोनी, रणदीप सुरजेवाला, जयराम रमेश और प्रियंका गांधी वाड्रा 10 जनपथ गए थे, जहाँ उन्होंने सोनिया को रिपोर्ट सौंपी.
ये कमेटी चाहती थी कि प्रशांत बाकी सभी राजनीतिक दलों से दूरी बना लें और पूरी तरह कांग्रेस के लिए समर्पित हो जाएं, जबकि प्रशांत किशोर ने सुझाव दिया था कि कांग्रेस, ममता बनर्जी की तृणमूल और केसीआर की TRS जैसी रीजनल पार्टीज से गठबंधन कर ले.
रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर प्रशांत किशोर के कांग्रेस में शामिल नहीं होने की बात कही. सुरजेवाला ने कहा कि प्रशांत किशोर के साथ बैठक और चर्चा के बाद, कांग्रेस अध्यक्ष ने लोकसभा चुनाव 2024 को ध्यान में रखते हुए एक समिति बनाई थी. प्रशांत किशोर को इस समिति के सदस्य के रूप में पार्टी में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया था, लेकिन उन्होंने कांग्रेस पार्टी में शामिल होने से मना कर दिया. सुरजेवाला ने आगे प्रशांत किशोर द्वारा पार्टी को दिए गए सुझावों की सराहना भी की है.
गुरुग्राम के मानेसर में भीषण आग, मौके पर दमकल की 35 गाड़ियां
ICC Champions Trophy 2025 Full Schedule: आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फुल शेड्यूल जारी…
बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर हंगामा थमने का…
अमेरिकी वायु सेना के लिए अगली पीढ़ी के फाइटर जेट कार्यक्रम को मंजूरी मिल गई…
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि चुनाव आयोग को इतने महत्वपूर्ण कानून (चुनाव आचार…
बता दें कि J-35A की गिनती पांचवीं पीढ़ी के सबसे उन्नत फाइटर जेट्स में होती…
दिग्विजय सिंह का एक बयान इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा…