बेतिया. देशभर में चुनावी रणनीतिकार के रूप में विख्यात प्रशांत किशोर इन समय जन सुराज यात्रा पर हैं, दरअसल, बिहार में नई राजनीतिक व्यवस्था खड़ी करने के नाम पर प्रशांत किशोर अपनी इस यात्रा के दौरान आरजेडी-जेडीयू, कांग्रेस और बीजेपी सभी पार्टियों के खिलाफ खुलकर बोल रहे हैं. इस पदयात्रा के दौरान पीके सधी हुई राजनीति भी कर रहे हैं, इसी बीच चंपारण में प्रशांत किशोर ने आरजेडी पर बड़ा सियासी निशाना साधा है. इस दौरान उन्होंने भाजपा और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा.
बेतिया में जनसुराज के अधिवेशन में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा है, उन्होंने कहा कि लोगों को यहाँ मोतियाबिंद नहीं बल्कि मोदियाबिंद हो गया है, उन्होंने कहा कि ये मोदियाबिन्द है, इसमें नजदीक की चीज ही नहीं दिखती है. दूर की चीजें दिखती है इस बीमारी में पाकिस्तान और तमाम चीजें दिखेंगी, लेकिन, अपने गली का टूटा हुआ सड़क नहीं दिखेगा. प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि हम जो व्यवस्था बनाने वाले हैं उसमें लालू प्रसाद का जंगलराज भी नहीं लाने देंगे और नीतीश कुमार का अफसरशाही भी हावी नहीं होने देंगे.
राजनीति के माहिर खिलाड़ी की तरह ही प्रशांत किशोर इस समय सभी पार्टियों पर निशाना साध रहे हैं, लेकिन, मूल रूप से पीके के निशाने पर महागठबंधन के आरजेडी और जेडीयू ही हैं, इसी कड़ी में उन्होंने आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह पार्टी सिर्फ अल्पसंख्यक तुष्टीकरण की राजनीति करती है. इस पार्टी के मूल रूप से बस दो ही समीकरण हैं और ये उसी को लेकर अपनी राजनीति करते हैं, एक M है और दूसरा Y लेकिन जब Y की ओर से उपमुख्यमंत्री बनाया गया तो फिर M की और से क्यों नहीं ?
पैन कार्ड की शुरुआत 1972 में हुई थी, और दशकों से करदाता पहचान के रूप…
पवन कल्याण ने कहा कि आइए हम सब एकजुट होकर बांग्लादेश पुलिस द्वारा इस्कॉन बांग्लादेश…
भविष्य मालिका' की भविष्यवाणियां भी कलियुग की कई भविष्यवाणियों में कई बार चर्चा का विषय…
हिंसा में गोली लगने से घायल हुए सीओ अनुज चौधरी का एक वीडियो सामने आया…
मौसम विभाग के मुताबिक बताया गया है कि उत्तर भारत में सर्दी का सितम जारी…
बांग्लादेश के हिंदू सड़क पर उतर आए हैं और यूनुस सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल…