नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजें से पहले पूर्व राष्ट्रपति और भारत रत्न प्रणब मुखर्जी ने चुनाव के दौरान ईवीएम के साथ छेड़छाड़ को लेकर पर उठ रहे सवालों पर चिंता जताते हुए लिखा है कि वे वोटर्स के मतदान के फैसले के साथ छेड़छाड़ की रिपोर्ट्स से बेहद चिंतित हैं. ईवीएम की सुरक्षा की जिम्मेदारी पूरी तरह से चुनाव आयोग की है, जिसने सभी मशीनें अपनी निगरानी में रखी हुई हैं. पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि देश में किसी भी तरह की कोई ऐसी स्थिती नहीं पैदा नहीं होनी चाहिए, जब कोई हमारे लोकतंत्र को चुनौती दे सके. जनता का मत सर्वोपरि है और इसे किसी भी संदेह के दायरे से बाहर रखना चाहिए.
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के सातवें चरण की वोटिंग पूरी होने की बाद पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आगे कहा कि हमारी संवैधानिक संस्थाओं में विश्वास रखने वाले शख्स के तौर पर मेरा विचार है कि संवैधानिक संस्थाओं में काम करने वाले लोग तय करते हैं कि वो संस्था की तरह काम करेगी. भारतीय चुनाव आयोग की सत्यनिष्ठा सुनिश्चित करने के लिए जरूरी है कि वो सभी तरह की संदेह को दूर करे.
सोमवार को एक किताब विमोचन के दौरान चुनाव आयोग की तारीफ की थी. बुक लॉन्च के दौरान प्रणब मुखर्जी ने कहा कि देश में चुनाव की प्रक्रिया बेहतरीन तरीके से पूरी हुई है. प्रणब मुखर्जी ने आगे कहा कि पिछले चुनाव आयुक्त (ओपी रावत) से लेकर तत्कालीन आयुक्त सुनील अरोड़ा के कार्यकाल में भी आयोग शानदार काम कर रहा है. कांग्रेस नीत यूपीए कार्यकाल में वित्त मंत्री रह चुके प्रणब मुखर्जी ने आगे कहा कि लोकतंत्र अगर आगे बढ़ा है तो उसका श्रेय चुनाव आयुक्तों को जाता है, जिन्होंने अपना कार्य बखूबी किया है.
यूपी में स्थित राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ…
बता दें कि दिल्ली चुनाव में अपना खोया जनाधार वापस पाने के लिए कांग्रेस भी…
बिहार के लखीसराय जिले में एक दर्दनाक रेल हादसा हो गया है। इस रेल हादसे…
हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड मामले में जस्टिन ट्रूडो सरकार को बड़ा झटका लगा है। कनाडा…
सीमा पर BSF जवानों और बांग्लादेशी बॉर्डर गार्ड्स के बीच में कहासुनी ने दोनों देशों…
मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि वहां कमल खिलेगा...इस बात…