नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवें चरण के मतदान जारी है. ये मतदान 7 राज्यों की 51 लोकसभा सीटों पर हो रहा है. इसमें उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, झारखंड और जम्मू कश्मीर में मतदान जारी है. इस दौरान उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल से विवाद की खबरें आई हैं.
उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाले अमेठी से खबरे हैं कि एक महिला से जबरदस्ती कांग्रेस को वोट दिलवाया गया. महिला ने मीडिया से बात करते हुए बताया की वो कमल यानि भाजपा के चुनाव चिन्ह का बटन दबाना चाह रही थी लेकिन उसका हाथ पकड़कर जबरदस्ती कांग्रेस के चुनाव चिन्ह पंजे का बटन दबवाया गया. इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की गई है. इस वीडियो के शेयर होने के बाद केंद्रीय मंत्री और अमेठी से भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने भी इस वीडियो को रीट्वीट किया. उन्होंने चुनाव आयोग को टैग करके उन्हें कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बूथ कैप्चरिंग की कोशिश कर रहे हैं.
वहीं बीजेपी ने पश्चिम बंगाल के बैरकपुर में फिर से चुनाव कराने की मांग की है. दरअसल पश्चिम बंगाल की बैरकपुर सीट पर टीएमसी कार्यकर्ताओं ने हिंसा की. इसी के बाद भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी चुनाव हार रही हैं और यही वजह से कि वह गड़बड़ी कर चुनाव जीतना चाहती हैं. पार्टी प्रवक्ता और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि वहां बीजेपी कार्यकर्ताओं को बुरी तरह से पीटा गया है और काफी वोटरों को पोलिंग बूथ तक नहीं जाने दिया गया.
बीजेपी का आरोप है कि चुनाव आयोग के आदेश के बावजूद वहां पर केंद्रीय बलों की तैनाती नहीं की गई और आयोग को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए. बीजेपी अपनी शिकायत लेकर चुनाव आयोग जाएगी. उन्होंने तृणमूल कांग्रेस पर आरोप लगाया है और कहा है कि पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र खतरे में है. उन्होंने कहा कि टीएमसी कार्यकर्ता वोटरों को धमकाते हैं और उन्हें वोट देने नहीं दिया जा रहा है. साथ ही बैरकपुर से भाजपा प्रत्याशी अर्जुन सिंह के साथ भी मारपीट की गई.
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…