नई दिल्ली. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मामला इस समय सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है. अयोध्या विवाद पर जनवरी में सर्वोच्च न्यायालय में सुनवाई होगी. इस बीच केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मांग की है कि सुप्रीम कोर्ट राम मंदिर मुद्दे पर प्रति दिन सुनवाई करें. प्रकाश जावड़ेकर अयोध्या विवाद पर फैसला आने में हो रही देरी पर निराशा जताई है. एक प्रेस कॉफ्रेंस में प्रकाश जावडे़कर ने कहा कि केंद्र सरकार चाहती है कि अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट से प्रतिदिन सुनवाई हो. जिससे इस विवाद पर जल्द फैसला लिया जाए.
लोकसभा चुनाव 2019 से पहले राम मंदिर निर्माण का मसला फिर गर्म हो गया है. नवंबर में राम मंदिर निर्माण के लिए विराट धर्म सभा आयोजित की गई थी. जिसमें पूरे देश से जुटे संत समाज ने जल्द से जल्द राम मंदिर निर्माण कराने की मांग की थी. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भी अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के रुख से नाखुशी जता चुकी है. अब मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इस पर रोजाना सुनवाई की मांग कर यह जता दिया कि केंद्र सरकार इस मसले पर गंभीर है.
इससे पहले मोदी सरकार में नंबर दो की हैसियत रखने वाले गृह मंत्री राजनाथ सिंह को लखनऊ की एक सभा में शर्मिंदा होना पड़ा था. उस सभा में जब राजनाथ सिंह अपना संबोधन दे रहे थे तभी भीड़ से नारेबाजी होने लगी. लोग यह नारा लगा रहे थे कि राम मंदिर जो बनवाएगा, वोट उसी को जाएगा. लोगों की नारेबाजी के कारण राजनाथ सिंह को अपना संबोधन बीच में ही रोकना पड़ा था.
महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती गिरि ने सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने…
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि तुझ को कितनों का…
फोर्स ने आते ही एक्शन लेना शुरू कर दिया और कट्टरपंथियों पर लाठीचार्ज कर दिया।…
संभल हिंसा में जिन 4 लोगों की जान गई है, उनकी पहचान रूमान खान (42),…
सानिया मिर्जा ने अपने सोशल मीडिया के इस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है।…
चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि सरकार बनाने की कोई समय सीमा नहीं है।…