नई दिल्ली. Prakash Javadekar On Plantation: आईटीवी नेटवर्क के इंडिया नेक्स्ट कॉन्क्लेव में पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कई अहम मुद्दों पर बातचीत की और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में प्लांटेशन यानी पेड़ लगाने की महत्ता पर बल दिया. इंडिया नेक्सट के मंच पर्यावरण सेशन में न्यूज एक्स के एमडी ऋषभ गुलाटी से चर्चा के दौरान प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा सबसे अहम है और मैं देशवासियों से अपील करता हूं कि वे भारी संख्या में पेड़ लगाकर धरती मां का कर्ज उतारें. जावड़ेकर ने कहा कि दिल्ली में मेट्रो प्रोजेक्ट के दौरान पेड़ काटने को लेकर विरोध हुआ था. आज मेट्रो के 271 स्टेशन हैं और जितने पेड़ काटे गए उससे कहीं ज्यादा पेड़ लगाए गए और जिन पेड़ों को दूसरी जगह लगाया गया वो भी फल-फूल रहे हैं.
नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में पर्यावरण मंत्री बनाए गए प्रकाश जावड़ेकर ने इंडिया न्यूज और न्यूज एक्स के कार्यक्रम इंडिया नेक्स्ट कॉन्क्लेव में कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर सरकार सजग है. जयवायु परिवर्तन की समस्या का सामना करने के लिए प्लांटेशन पर जोर दिया जा रहा है. प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि सरकार प्लास्टिक की थैलियों पर पूरी तरह बैन लगाने वाली है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि प्लास्टिक की थैलियों का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.
आईटीवी नेटवर्क के इंडिया नेक्स्ट कॉन्क्लेव में केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि सरकार ई-व्हिकल को प्रमोट कर रही है और बीए-6 नॉर्म वाले वाहन जल्द ही मार्केट में होंगे और इससे प्रदूषण को नियंत्रित करने की कोशिशें जारी रहेंगी. प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि प्रदूषण की बढ़ती रफ्तार रोकने के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार काफी सारे प्रयास कर रही है.
इंडिया न्यूज और न्यूज एक्स के इंडिया नेक्स्ट कॉन्क्लेव में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इंडिया न्यूज की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहाकि फेक न्यूज की समस्या से लड़ने के लिए वायरल रिपोर्ट जैसे कार्यक्रम मददगार साबित हुए हैं और इसके लिए इंडिया न्यूज की तारीफ होनी चाहिए. मालूम हो कि फेक न्यूज की वजह से बीते 3-4 वर्षों के दौरान भीड़ हिंसा की काफी सारी शिकायतें आई हैं और सैकड़ों लोगों की जान गई है. पिछले साल नरेंद्र मोदी सरकार ने फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम समेत अन्य सोशस मीडिया साइट्स को निर्देश दिया था कि वे फेक न्यूज के प्रसार को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाएं.
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश-विदेश…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…