Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Congress in UP: यूपी में शिवपाल यादव भी कर सकते हैं कांग्रेस से गठबंधन, ओल्ड अपना दल, पीस पार्टी और आरएलडी भी साथ

Congress in UP: यूपी में शिवपाल यादव भी कर सकते हैं कांग्रेस से गठबंधन, ओल्ड अपना दल, पीस पार्टी और आरएलडी भी साथ

Congress in UP: उत्तर प्रदेश में सपा बसपा गठबंधन के बाद कांग्रेस ने चुनावाी रणनीति का ऐलान रविवार को किया. इसी बीच अब शिवपाल यादव कांग्रेस से गठबंधन करने को तैयार हैं. शिवपाल के अलावा ओल्ड अपना दल, पीस पार्टी और आरएलडी भी कांग्रेस के साथ चुनाव लड़ने को तैयार है.

Advertisement
  • January 13, 2019 6:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

लखनऊ. लोकसभा चुनाव 2019 के लिए चुनावी रणनीतियों का बनना-बिगड़ना तेज हो चुका है. शनिवार को उत्तर प्रदेश में सपा और बसपा ने गठबंधन कर 38-38 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला लिया था. जिसके बाद रविवार को कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने पार्टी की रणनीति पर बात करते हुए बताया कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. कांग्रेस के इस ऐलान के बाद अब यह जानकारी सामने आ रही है कि उत्तर प्रदेश के कई क्षेत्रीय दल कांग्रेस के साथ मिल कर चुनाव लड़ने वाले है.

राष्ट्रीय लोक दल (रालोद), ओल्ड अपना दल, पीस पार्टी के साथ-साथ दिग्गज समाजवादी नेता शिवपाल यादव भी कांग्रेस के साथ चुनाव लड़ने की बात कर रहे हैं. समाजवादी पार्टी से अलग होकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) बनाने वाले शिवपाल यादव ने रविवार को समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए बताया कि अभी हमारी बात नहीं हुई है. लेकिन जितने भी सेक्युलर दल हैं, जिसमें कांग्रेस भी शामिल है. अगर कांग्रेस हमसे संपर्क करेगी, हमसे बात करेगी तो मैं बिल्कुल तैयार हूं. शिवपाल यादव ने स्पष्ट तौर पर कांग्रेस से गठबंधन की बात तो नहीं की, लेकिन उन्होंने कांग्रेस के साथ चुनाव लड़ने पर सहमति जता दी है.

मिली जानकारी के अनुसार पश्चिमी यूपी में दलित नेता और भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर भी कांग्रेस के साथ चुनाव लड़ सकते हैं. सपा, बसपा गठबंधन पर निशाना साधते हुए शिवपाल यादव रविवार को कहा कि यह गठबंधन नहीं ठगबंधन है. यादव ने यह भी कहा कि यूपी में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के सपोर्ट के बिना भाजपा को हरा पाना संभव नहीं है.

Tags

Advertisement