Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Praful Patel ED Air India Scam Money Laundering Probe एयर इंडिया स्कैम मनी लॉन्ड्रिंग जांच मामले में सवालों के जवाब देने ईडी दफ्तर पहुंचे ने पूर्व सिविल एविएशन मिनिस्टर प्रफुल्ल पटेल, कल भी हुई थी 8 घंटे पूछताछ

Praful Patel ED Air India Scam Money Laundering Probe एयर इंडिया स्कैम मनी लॉन्ड्रिंग जांच मामले में सवालों के जवाब देने ईडी दफ्तर पहुंचे ने पूर्व सिविल एविएशन मिनिस्टर प्रफुल्ल पटेल, कल भी हुई थी 8 घंटे पूछताछ

Praful Patel ED Air India Scam Money Laundering Probe: यूपीए कांग्रेस शासनकाल में हुए एयर इंडिया घोटाला मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के घेरे में तत्कालीन सिविल एविएशन यानी नागरिक उड्डयन मंत्री प्रफुल्ल पटेल भी आ गए हैं. ईडी द्वारा दो बार समन भेजने के बाद सोमवार को प्रफुल्ल पटेल अपने वकील के साथ नई दिल्ली स्थित ईडी ऑफिस पहुंचे और 8 घंटे की मैराथन पूछताछ के दौरान अपना बयान दर्ज कराया. एनसीपी के सीनियर नेता प्रफुल्ल पटेल आज भी ईडी की पूछताछ का सामना करेंगे. प्रफुल्ल पटेल ईडी दफ्तर पहुंच चुके हैं.

Advertisement
Praful Patel ED Air India Scam Money Laundering Probe
  • June 10, 2019 8:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Praful Patel ED Air India Scam Money Laundering Probe: एयर इंडिया में हुए करोड़ों रुपये के कथित घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर हो रही जांच के घेरे में पूर्व नागरिक उड्डयन मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के सीनियर नेता प्रफुल्ल पटेल भी आ गए हैं. पूर्ववर्ती मनमोहन सिंह सरकार में सिविल एविएशन मिनिस्टर रहे प्रफुल्ल पटेल से सोमवार को प्रवर्तन निदेशायल के अधिकारियों ने 7 घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की. इस दौरान पटेल ने अपना बयान दर्ज कराया. लगातार समन भेजे जाने के बाद एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल अपने वकील के साथ सोमवार सुबह 10:30 बजे नई दिल्ली स्थित ईडी ऑफिस पहुंचे थे. आज भी प्रफुल्ल पटेल पूछताछ का सामना करने ईडी दफ्तर पहुंच चुके हैं. 

प्रदर्शन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ के दौरान उन्हें किसी भी तरह की अनियमितताओं से इनकार किया. आरोप है कि प्रफुल्ल पटेल के नागरिक उड्डयन मंत्री रहते इंटरनैशनल फ्लाइट्स को फायदा पहुंचाने के लिए उन्हें मनमाने एयर रूट और एयर स्लॉट गिए गए, जिससे एयर इंडिया को काफी नुकसान पहुंचा. हालांकि, ईडी की जांच में प्रफुल्ल पटेल को आरोपी नहीं बनाया गया है. बस जांच के सिलसिले में उनसे पूछताछ हो रही है.

मालूम हो कि एयर इंडिया में हुए करोड़ों रुपये के कथित घोटाले के मामले में लॉबिस्ट दीपक तलवार को गिरफ्तार किया गया है. एयर इंडिया और इंडियन एयरलाइंस के विलय, बोइंग और एयरबस से 70,000 करोड़ रुपए में 111 विमानों की खरीद के साथ ही प्राइवेट एयरलाइंस और अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन कंपनियों को फायदा पहुंचाने वाले मनचाहे रूट्स आवंटित किए जाने की मामले की जांच के घेरे में पूर्व सिविल एविएशन मिनिस्टर प्रफुल्ल पटेल भी आ गए हैं.

दीपक तलवार के खुलासे और ईडी की ओर से जुटाए गए सुबूतों के आधार पर एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल से पूछताछ हो रही है. ये मामले साल 2004-2009 के दौरान यूपीए के पहले कार्यकाल से जुड़े हैं. इस दौरान नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सर्वेसर्वा प्रफुल्ल पटेल ही थे.

Girish Karnad Death Social Media Reaction: ज्ञानपीठ विजेता कन्नड़ थियेटर अभिनेता गिरीश कर्नाड के निधन पर सोशल मीडिया पर दुख की लहर, पीएम नरेंद्र मोदी सहित इन हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि

Amazon Fab Phones Fest June 2019: अमेजन फैब फोन्स फेस्ट समर सेल में 10 से 13 जून तक OnePlus 6T, Mi A2, Redmi 6A, iPhone X, Samsung M30 समेत कई मोबाइल पर पाएं भारी छूट

Tags

Advertisement