Praful Patel ED Air India Scam Money Laundering Probe: यूपीए कांग्रेस शासनकाल में हुए एयर इंडिया घोटाला मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के घेरे में तत्कालीन सिविल एविएशन यानी नागरिक उड्डयन मंत्री प्रफुल्ल पटेल भी आ गए हैं. ईडी द्वारा दो बार समन भेजने के बाद सोमवार को प्रफुल्ल पटेल अपने वकील के साथ नई दिल्ली स्थित ईडी ऑफिस पहुंचे और 8 घंटे की मैराथन पूछताछ के दौरान अपना बयान दर्ज कराया. एनसीपी के सीनियर नेता प्रफुल्ल पटेल आज भी ईडी की पूछताछ का सामना करेंगे. प्रफुल्ल पटेल ईडी दफ्तर पहुंच चुके हैं.
नई दिल्ली. Praful Patel ED Air India Scam Money Laundering Probe: एयर इंडिया में हुए करोड़ों रुपये के कथित घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर हो रही जांच के घेरे में पूर्व नागरिक उड्डयन मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के सीनियर नेता प्रफुल्ल पटेल भी आ गए हैं. पूर्ववर्ती मनमोहन सिंह सरकार में सिविल एविएशन मिनिस्टर रहे प्रफुल्ल पटेल से सोमवार को प्रवर्तन निदेशायल के अधिकारियों ने 7 घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की. इस दौरान पटेल ने अपना बयान दर्ज कराया. लगातार समन भेजे जाने के बाद एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल अपने वकील के साथ सोमवार सुबह 10:30 बजे नई दिल्ली स्थित ईडी ऑफिस पहुंचे थे. आज भी प्रफुल्ल पटेल पूछताछ का सामना करने ईडी दफ्तर पहुंच चुके हैं.
प्रदर्शन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ के दौरान उन्हें किसी भी तरह की अनियमितताओं से इनकार किया. आरोप है कि प्रफुल्ल पटेल के नागरिक उड्डयन मंत्री रहते इंटरनैशनल फ्लाइट्स को फायदा पहुंचाने के लिए उन्हें मनमाने एयर रूट और एयर स्लॉट गिए गए, जिससे एयर इंडिया को काफी नुकसान पहुंचा. हालांकि, ईडी की जांच में प्रफुल्ल पटेल को आरोपी नहीं बनाया गया है. बस जांच के सिलसिले में उनसे पूछताछ हो रही है.
Delhi: Former Civil Aviation Minister Praful Patel arrives at the Enforcement Directorate (ED) office for questioning by the agency, in connection with multi crore airline seat sharing scam. pic.twitter.com/gWvrLi8IHr
— ANI (@ANI) June 11, 2019
Delhi: Praful Patel has joined ED investigation in a money laundering case. His statement is being recorded. He is accompanied by his lawyers
— ANI (@ANI) June 10, 2019
मालूम हो कि एयर इंडिया में हुए करोड़ों रुपये के कथित घोटाले के मामले में लॉबिस्ट दीपक तलवार को गिरफ्तार किया गया है. एयर इंडिया और इंडियन एयरलाइंस के विलय, बोइंग और एयरबस से 70,000 करोड़ रुपए में 111 विमानों की खरीद के साथ ही प्राइवेट एयरलाइंस और अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन कंपनियों को फायदा पहुंचाने वाले मनचाहे रूट्स आवंटित किए जाने की मामले की जांच के घेरे में पूर्व सिविल एविएशन मिनिस्टर प्रफुल्ल पटेल भी आ गए हैं.
Praful Patel Appears Before Probe Agency In Alleged Aviation Scam Case https://t.co/7o78NbWO5w pic.twitter.com/CXJRV0qrrw
— Ronik༝🔶༝Rawat (@ronikrawat) June 10, 2019
दीपक तलवार के खुलासे और ईडी की ओर से जुटाए गए सुबूतों के आधार पर एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल से पूछताछ हो रही है. ये मामले साल 2004-2009 के दौरान यूपीए के पहले कार्यकाल से जुड़े हैं. इस दौरान नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सर्वेसर्वा प्रफुल्ल पटेल ही थे.