Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana: प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ कैसे करें हासिल, जानिए आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त इलाज कराने का पूरा प्रोसेस

Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana: प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ कैसे करें हासिल, जानिए आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त इलाज कराने का पूरा प्रोसेस

Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana: प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना नरेंद्र मोदी सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना है. इस योजना के तहत भारत के करीब 50 करोड़ गरीब लोगों का मुफ्त इलाज कराया जाना प्रस्तावित है. इस योजना की शुरुआत 25 सितंबर 2018 को की गई थी. यहां जानिए आयुष्मान भारत योजना से जुड़ी अहम जानकारियां और इसका लाभ पाने का तरीका.

Advertisement
Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana
  • February 25, 2019 10:29 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana: स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 सिंतबर 2018 को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को लॉन्च किया था. इस योजना को आयुष्मान भारत के नाम से भी जाना जाता है. एनडीए सरकार की सफलतम योजनाओं में आयुष्मान भारत का नाम भी शमिल है. इस योजना के तहत भारत के 10 करोड़ परिवार के करीब 50 करोड़ लोगों को सलाना पांच लाख रुपये तक मुफ्त इलाज कराने की सुविधा मिलनी है. इस योजना की शुरुआत 25 सितंबर 2018 को पंडित दीनदलाय उपाध्याय की जयंती के मौके पर किया गया था.

आयुष्मान भारत योजना के तहत करीब 8 करोड़ ग्रामीण परिवार और 2.4 करोड़ शहरी परिवार के लोगों को मुफ्त चिकित्सा की सुविधा दी जाएगी. लाभार्थी परिवार इस योजना से जुड़े सरकारी और निजी अस्पतालों में प्रति वर्ष पांच लाख तक का मुफ्त इलाज करा सकेंगे. इस योजना पर खर्च होने वाले रकम का 60 प्रतिशत केंद्र सरकार और 40 प्रतिशत राज्य सरकार वहन करेगी. इस योजना का लाभ उन लोगों को मिलेगा जो 2011 की सामाजिक-आर्थिक और जाति जनगणा में गरीब के तौर पर चिन्हित किए गए है.

इस योजना का लाभ लेने के लिए उम्र सीमा का कोई बंधन नहीं है. मतलब यह कि इसके तहत हर उम्र के लोगों को इलाज किया जा रहा है. इस योजना के लॉन्च किए जाने के साथ ही सरकार की ओर से नेशनल हेल्थ एजेंसी ने एक वेबसाइट और हेल्पलाइन नंबर जारी किया था. जिसके जरिए भारत के नागरिक यह चेक कर सकते हैं कि वो इस योजना के तहत आते है या नहीं. आयुष्मान भारत योजना के लिए अपना नाम देखने के लिए आप mera.pmjay.gov.in वेबसाइट देख सकते है. अथवा हेल्पलाइन नंबर 14555 पर कॉल कर सकते है.

इस योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक लोगों को mera.pmjay.gov.in पर जाना होगा. यहां अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड सबमिट करने के बाद मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी सबमिट करने के बाद यह पता चल जाएगा कि आप इस योजना का लाभ उठा सकते है या नहीं. यदि आपका चयन प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लिए होगा तो बिना किसी खर्च के आप एक साल में 5 लाख तक का इलाज मुफ्त में हासिल कर सकते हैं.

PM Ujjwala Yojana: प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में कैसे लें मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन, जानें एलपीजी कनेक्शन लेने की पूरी प्रक्रिया

PM Narendra Modi Gorakhpur HIghlights: पीएम किसान सम्मान निधि योजना की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की शुरुआत, किसानों के खाते में पहुंची 2021 करोड़ रुपये की धनराशि

Tags

Advertisement