Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Pradeep Sharma Nalasopara Election Result 2019: नालासोपारा सीट पर शिवसेना कैंडिडेट पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा बीवीए प्रत्याशी क्षितिज हितेंद्र ठाकुर से 54 हजार वोट से हारे

Pradeep Sharma Nalasopara Election Result 2019: नालासोपारा सीट पर शिवसेना कैंडिडेट पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा बीवीए प्रत्याशी क्षितिज हितेंद्र ठाकुर से 54 हजार वोट से हारे

Pradeep Sharma Nalasopara Election Result 2019: मुंबई के पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट और मुंबई स्थित ठाणे से शिवसेना प्रत्याशी प्रदीप शर्मा चुनावी मुठभेड़ में ढेर होते दिख रहे हैं. महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों की हो रही काउंटिंग में नालासोपारा सीट पर प्रदीप शर्मा बहुजन विकास आघाड़ी प्रत्याशी क्षितिज हितेंद्र ठाकुर से 50 हजार से ज्यादा मतों से हार गए हैं. जानें प्रदीप शर्मा से जुड़ी खास बातें और अब तक छप्पन जैसी फिल्मों के पीछे प्रेरणास्रोत बने एनकाउंटर स्पेशलिस्ट का पॉलिटिकल करियर.

Advertisement
Pradeep-Sharma-Nalasopara-Election-Result-2019 Shivsena
  • October 24, 2019 12:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

मुंबई. Pradeep Sharma Nalasopara Election Result 2019: कहते हैं न राजनीति आसान नहीं होती. भले आप किसी फील्ड में कितने ही महारथी हो, पर आपको अगर राजनीति करनी है तो सबसे पहले जनता का विश्वास जीतना होगा और उसके लिए जनता के बीच जाना होगा. यही हो रहा है महाराष्ट्र के मुंबई स्थित ठाणे के नालासोपारा विधानसभा क्षेत्र से शिवसेना प्रत्याशी पूर्व आईपीएस और एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा के साथ.

प्रदीप शर्मा ने भले 300 से ज्यादा अपराधियों के खात्मे में अहम भूमिका निभाई हो और भारत के सबसे फेमस एनकाउंटर हो , लेकिन वह नालासोपाला सीट से बहुजन विकास आघाड़ी प्रत्याशी क्षितिज हितेंद्र ठाकुर से 55 हजार से ज्यादा मतों से हार गए हैं. अब कांग्रेस गठबंधन बीवीए प्रत्याशी क्षितिज हितेंद्र ठाकुर से एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा राजनीतिक मुठभेड़ में ढेर होते दिख रहे हैं. यहां बता दूं कि प्रदीप शर्मा बीते महीने ही शिवसेना से जुड़े थे और उन्हें पार्टी ने नालासोपारा से टिकट दिया था. प्रदीप शर्मा मुंबई के फेमस एनकाउंटर स्पेशलिस्ट थे, जिनपर अब तक 56 नामक फिल्म भी बनी थी.   

यहां बता दूं कि 58 वर्षीय पूर्व आईपीएस अधिकारी प्रदीप शर्मा ने नौकरी छोड़कर राजनीति जॉइन करने का फैसला किया था और बीते महीने ही शिवसेना से जुड़े थे. माना जा रहा था कि शिवसेना उनकी पॉप्युलैरिटी को भुनाना चाहती है और बीवीए के फेमस प्रत्याशी और वर्तमान विधायक हिदेंद्र को कड़ी चुनौती दे सकते हैं, लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा. क्षितिज हितेद्र ठाकुर पिछले विधानसभा चुनाव में 55 हजार वोट से चुनाव जीते थे.

उल्लेखनीय है कि मूल रूप से आगरा के रहने वाले पूर्व आईपीएस अधिकारी प्रदीप शर्मा एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के रूप में पूरे भारत में फेमस हैं और उन्होंने 110 से ज्यादा अपराधियों का एनकाउंटर किया है. उनका करियर काफी विवादित रहा है और उनके खिलाफ कई केस भी चले हैं.

Also read ये भी पढ़ें- हैदराबाद से किशनगंज वाया मालेगांव, बीजेपी राज में पांव पसार रही AIMIM और असदउद्दीन ओवैसी बन रहे मुसलमानों के राष्ट्रीय नेता

Tags

Advertisement