चर्चित IAS अभिषेक सिंह ने दिया इस्तीफा, चुनाव में किस्मत आजमाने की तैयारी

लखनऊ: गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान चर्चा में आए आइएएस अधिकारी अभिषेक सिंह ने भारतीय प्रशासनिक सेवा से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि चुनाव में प्रेक्षक ड्यूटी के दौरान कार के आगे फोटो खिंचवा कर इंटरनेट मीडिया पर डालने के कारण वह चर्चा में आए थे। बता दें कि वर्ष 2011 बैच के […]

Advertisement
चर्चित IAS अभिषेक सिंह ने दिया इस्तीफा, चुनाव में किस्मत आजमाने की तैयारी

Arpit Shukla

  • October 4, 2023 11:22 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

लखनऊ: गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान चर्चा में आए आइएएस अधिकारी अभिषेक सिंह ने भारतीय प्रशासनिक सेवा से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि चुनाव में प्रेक्षक ड्यूटी के दौरान कार के आगे फोटो खिंचवा कर इंटरनेट मीडिया पर डालने के कारण वह चर्चा में आए थे। बता दें कि वर्ष 2011 बैच के आइएएस अधिकारी अभिषेक सिंह फरवरी 2023 से ही निलंबित चल रहे हैं।बता दें कि अभिषेक मूलत: जौनपुर के निवासी हैं और उनकी पत्नी दुर्गा शक्ति नागपाल अभी बांदा की डीएम हैं।

चुनाव में किस्मत आजमा सकते हैं

कुछ दिनों पहले अभिषेक ने जौनपुर में गणेशोत्सव का भव्य आयोजन करावाया था, जिसमें मुंबई से आए कई फिल्म कलाकार भी शामिल हुए थे। बता दें कि उनके इस कार्यक्रम को अगले लोकसभा चुनाव में अभिषेक के लड़ने की तैयारी से जोड़कर देखा जा रहा था। उनके इस्तीफा देने से साफ हो गया है कि वह चुनाव मैदान में उतर कर राजनीति में किस्मत आजमाने जा रहे हैं।

गुजरात चुनाव के दौरान चर्चा में आए

बता दें कि निर्वाचन आयोग ने गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान उनके आचरण को उचित न मानते हुए उन्हें नवंबर 2022 में प्रेक्षक ड्यूटी से हटा दिया था। अभिषेक ने इसके बाद भी नियुक्ति विभाग में रिपोर्ट नहीं किया। उनके इस रवैये पर राज्य सरकार ने उनको निलंबित कर राजस्व परिषद से संबद्ध कर दिया था।

Advertisement