Polstrat-NewsX Pre-Poll Survey Results from Punjab and Goa: पंजाब और गोवा चुनाव से पहले जानिए किस पार्टी की होगी सरकार

Polstrat-NewsX Pre-Poll Survey Results from Punjab and Goa: नई दिल्ली. अगले साल पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत  तेज़ हो गई है तमाम राजनितिक दल जनता के करीब आने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में चुनाव (assembly elections in 2022) से पहले पोलस्ट्रैट-न्यूजएक्स ( Polstrat-NewsX Pre-Poll Survey Results from Punjab and […]

Advertisement
Polstrat-NewsX Pre-Poll Survey Results from Punjab and Goa: पंजाब और गोवा चुनाव से पहले जानिए किस पार्टी की होगी सरकार

Aanchal Pandey

  • December 22, 2021 3:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Polstrat-NewsX Pre-Poll Survey Results from Punjab and Goa:

नई दिल्ली. अगले साल पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत  तेज़ हो गई है तमाम राजनितिक दल जनता के करीब आने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में चुनाव (assembly elections in 2022) से पहले पोलस्ट्रैट-न्यूजएक्स ( Polstrat-NewsX Pre-Poll Survey Results from Punjab and Goa ) के चुनाव पूर्व सर्वेक्षण (Pre-Poll Survey Results) के मुताबिक पंजाब (Punjab) में आम आदमी पार्टी (aam aadmi party) की जीत नजर आ रही है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) को गोवा (Goa) में बढ़त की उम्मीद है.

जानिए पंजाब चुनाव सीट को लेकर क्या है अनुमान

पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पोलस्ट्रैट-न्यूजएक्स चुनाव पूर्व सर्वेक्षण के मुताबिक़ कांग्रेस की सत्ता वापसी मुश्किल है.  आंकड़ों के अनुसार 117 सीटों में से कांग्रेस (congress) को 35.20 फीसदी वोट शेयर के साथ 40-45 सीटें जीतने की सम्भावना है. वहीं, आम आदमी पार्टी पंजाब में अपनी स्थिति मजबूत करने की कोशिश कर रही है. आप को 38.83% वोट शेयर (Vote share predictions) के साथ 47-52 सीटें, शिरोमणि अकाली दल को 21.01% वोट शेयर के साथ 22-26 सीटें, और भाजपा को 2.3% वोट शेयर के साथ केवल 1-2 सीटें मिलने का अनुमान है.

पंजाब चुनाव में मुख्य मुद्दे और कृषि कानून

पोलस्ट्रैट-न्यूजएक्स चुनावी सर्वेक्षण में पाया गया कि 35.70% उत्तरदाताओं ने अमरिंदर सिंह के कांग्रेस छोड़ने के फैसले पर नाराज़गी जताई है. जबकि 27.50% उनके फैसले का समर्थन करते हैं. इसके अलावा 39.20% उत्तरदाताओं के लिए रोजगार, कृषि कानून, एमएसपी, बिजली, पानी, सड़कों, माफिया राज, नशीली दवाओं के खतरे जैसे विभिन्न मुद्दे महत्व रखते हैं, जबकि सिर्फ 19.90% सर्वेक्षण उत्तरदाताओं ने कहा कि कृषि कानून या एमएसपी का प्रभाव सीधे तौर से चुनाव पर पड़ेगा.

भाजपा के प्रमोद सामंत हैं गोवा में सीएम पद के प्रबल दावेदार

सर्वेक्षण के मुताबिक मुख्यमंत्री पद के लिए प्रतिवादी की पसंद हैं। 2022 में 31.40% उत्तरदाताओं ने उनके पक्ष में, जबकि 23.60% उत्तरदाताओं ने कांग्रेस के दिगंबर कामत को चुना है.

क्या हैं चुनाव के मुद्दे

उत्तरदाताओं में से 19% ने कहा कि खनन सबसे बड़ा मतदान मुद्दा होगा, जबकि पर्यटन पुनरुद्धार (14.30%), बुनियादी ढांचा (13.80%), टीकाकरण (12.20%) और विरासत साइट (11.10%) भी मतदान मुद्दे चुने गए हैं। पोलस्ट्रैट-न्यूजएक्स के चुनाव पूर्व सर्वेक्षण के अनुसार आगामी चुनावों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कारकों में स्थानीय विधायक चेहरा (22.20%) होंगे जिसके बाद धर्म (19%), राष्ट्रीय नेतृत्व (18.50%), केंद्र-राज्य एक ही पार्टी (14.90%) और जाति (6.90%) होंगे.

यह भी पढ़ें:

Omicron Update: देश में 5 दिन में डबल हुए ओमिक्रॉन केस, केंद्र ने राज्यों को दिये ये निर्देश

Farhan Akhtar Shared GF’s Pic, पूछा शिबानी दांडेकर ‘नो क्रिसमस चीयर?’

 

Tags

Advertisement