नई दिल्लीः बीते कल महंगाई के खिलाफ कांग्रेस की हल्ला बोल रैली से अनुभवी नेता गायब रहे। वही पार्टी से अलग होकर नेता गुलाम नबी आजाद ने अपनी नई राजनीतिक दल बनाने की घोषणा कर दी है।
ऐसे में कांग्रेस नेता राज बब्बर ने रविवार को चर्चित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के जरिए केंद्र सरकार की कल्याणकारी प्रधानमंत्री जन धन योजना की प्रशंसा की। पूर्व राज्यसभा सांसद ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) ने 8 साल पूरा कर लिया है। अब पैसा और मदद सीधे लोगों के खाते में पहुंच रहा है। वर्तमान सरकार की यह पहल तारीफ करने योग्य है।
कांग्रेस नेता राज बब्बर ने कहा कि प्रधानमंत्री जन धन योजना में आधी से ज्यादा खाता धारक महिलाएं हैं। ऐसी योजना ‘आपका पैसा आपके हाथ’ के नाम पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सरकार में भी शुरू हुई थी। फिर भी मौजूदा सरकार ने बेहतर किया है।
अभिनेता राज बब्बर वर्तमान में कांग्रेस पार्टी के सदस्य है। 2008 में वह समाजवादी पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे। 2009 में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिंपल यादव को हराकर संसद पहुंचे। उसके बाद 2014 लोकसभा चुनाव गाजियाबाद से लडे जहां जनरल वी. के सिंह से हार का सामना करना पड़ा।
कांग्रेस के दिग्गज नेता सिलसिलेवार ढंग से पार्टी छोड़ रहे हैं। पार्टी से सभी किसी न किसी बात को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहें हैं। और नेताओं के अंदाज बदले-बदले नजर आ रहे हैं। अब कांग्रेस नेता खुलकर अपनी बात आगे रख रहे हैं। राज बब्बर लंबे समय से पार्टी से जुड़े हैं। ऐसे में उनका बयान कांग्रेस के लिए चिंता खड़ी करने वाली है।
हिसार से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक डॉक्टर ने बिना डिग्री…
ठंड मौसम में खान-पान में बदलाव के साथ-साथ लोग शरीर को गर्म रखने के लिए…
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपनी मोस्ट अवेटेड एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर को 27 नवंबर, 2024…
सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की 2025 की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी…
सीडैक नोएडा (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग) ने 2024 के लिए विभिन्न कॉन्ट्रैक्ट पदों…
ठंड के मौसम में अगर आपको घी लगी गर्मागर्म मक्के की रोटी और उसके बाद…