नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2019 के लिए भाजपा ने 48 पन्नों का संकल्प पत्र जारी किया है. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस संकल्प पत्र में 75 संकल्प लिए हैं. इसे संकल्पित भारत, सशक्त भारत का नाम दिया है. भाजपा के संकल्प पत्र को पार्टी संकल्प पत्र कमेटी के अध्यक्ष और देश के गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने जारी किया.
इसमें भाजपा ने राष्ट्रीय सुरक्षा, राम मंदिर, किसानों, व्यापार, ट्रांसपोर्ट, मेडिकल, चुनाव, अर्थव्यवस्था, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, समावेशी विकास, सांस्कृतिक धरोहर के लिए वादे किए गए हैं. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने घोषणापत्र के लिए कहा कि ये जनता के मन की बात रख रहा है. ये संकल्प पत्र 6 करोड़ लोगों से चर्चा करके बनाया गया है. इस संकल्प पत्र को विपक्ष ने जुमला पत्र बताया है. विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस का कहना है कि भाजपा केवल जुमले देती है जैसा उन्होंने पिछली बार 2014 में किया था.
पढ़ें विपक्ष ने क्या दी प्रतिक्रिया
कांग्रेस ने कहा, घोषणा पत्र की तस्वीर बताती है कि हमारे लिए देश के लोग महत्वपूर्ण हैं और उनके लिए अपना चेहरा. हमारे घोषणा पत्र में देश के करोड़ों लोगों के विचारों का समावेश है, जबकि भाजपा के घोषणा पत्र में सिर्फ एक व्यक्ति के “मन की बात”. अब देश अपने “मन का फैसला” सुनाएगा.
चलिए, हम आपको वो याद दिलाते हैं, जिसे आप भूल गए लेकिन, देश की जनता को याद है- ₹15 लाख, 2 करोड़ रोजगार, किसानों की दुगुनी आय, महिला सुरक्षा. इन मुद्दों पर आप बुरी तरह विफल हुए हो और जनता आपको माफ़ नहीं करेगी. इसलिए- अब जनता की बारी है. सरकार तुम्हारी जानी है.
कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके भाजपा और कांग्रेस के घोषणापत्र में तुलना की है. कांग्रेस के अहमद पटेल ने कहा, भाजपा और कांग्रेस के घोषणापत्र का अंतर पहले पन्ने से ही दिख जाएगा. हमारे घोषणापत्र में भीड़ है लोगों की और भाजपा के घोषणापत्र में केवल एक व्यक्ति का चेहरा. भाजपा को घोषणापत्र की जगह माफीनामा लाना चाहिए था.
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश-विदेश…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…