Political Reactions BJP Manifesto For Lok Sabha Elections 2019: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए भाजपा ने जारी किया संकल्प पत्र, कांग्रेस ने बताया जुमला घोषणा पत्र

Political Reactions BJP Manifesto For Lok Sabha Elections 2019: भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए अपना घोषणापत्र, संकल्प पत्र जारी कर दिया है. इसमें किसानों से लेकर शिक्षा तक कई बड़े वादे किए गए हैं. इसे कांग्रेस ने जुमला पत्र बताया है. पढ़ें क्या रही विपक्ष की प्रतिक्रिया.

Advertisement
Political Reactions BJP Manifesto For Lok Sabha Elections 2019: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए भाजपा ने जारी किया संकल्प पत्र, कांग्रेस ने बताया जुमला घोषणा पत्र

Aanchal Pandey

  • April 8, 2019 1:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2019 के लिए भाजपा ने 48 पन्नों का संकल्प पत्र जारी किया है. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस संकल्प पत्र में 75 संकल्प लिए हैं. इसे संकल्पित भारत, सशक्त भारत का नाम दिया है. भाजपा के संकल्प पत्र को पार्टी संकल्प पत्र कमेटी के अध्यक्ष और देश के गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने जारी किया.

इसमें भाजपा ने राष्ट्रीय सुरक्षा, राम मंदिर, किसानों, व्यापार, ट्रांसपोर्ट, मेडिकल, चुनाव, अर्थव्यवस्था, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, समावेशी विकास, सांस्कृतिक धरोहर के लिए वादे किए गए हैं. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने घोषणापत्र के लिए कहा कि ये जनता के मन की बात रख रहा है. ये संकल्प पत्र 6 करोड़ लोगों से चर्चा करके बनाया गया है. इस संकल्प पत्र को विपक्ष ने जुमला पत्र बताया है. विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस का कहना है कि भाजपा केवल जुमले देती है जैसा उन्होंने पिछली बार 2014 में किया था.

पढ़ें विपक्ष ने क्या दी प्रतिक्रिया
कांग्रेस ने कहा, घोषणा पत्र की तस्वीर बताती है कि हमारे लिए देश के लोग महत्वपूर्ण हैं और उनके लिए अपना चेहरा. हमारे घोषणा पत्र में देश के करोड़ों लोगों के विचारों का समावेश है, जबकि भाजपा के घोषणा पत्र में सिर्फ एक व्यक्ति के “मन की बात”. अब देश अपने “मन का फैसला” सुनाएगा.

चलिए, हम आपको वो याद दिलाते हैं, जिसे आप भूल गए लेकिन, देश की जनता को याद है- ₹15 लाख, 2 करोड़ रोजगार, किसानों की दुगुनी आय, महिला सुरक्षा. इन मुद्दों पर आप बुरी तरह विफल हुए हो और जनता आपको माफ़ नहीं करेगी. इसलिए- अब जनता की बारी है. सरकार तुम्हारी जानी है.

कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके भाजपा और कांग्रेस के घोषणापत्र में तुलना की है. कांग्रेस के अहमद पटेल ने कहा, भाजपा और कांग्रेस के घोषणापत्र का अंतर पहले पन्ने से ही दिख जाएगा. हमारे घोषणापत्र में भीड़ है लोगों की और भाजपा के घोषणापत्र में केवल एक व्यक्ति का चेहरा. भाजपा को घोषणापत्र की जगह माफीनामा लाना चाहिए था.

BJP Manifesto For Lok Sabha Elections 2019: बीजेपी के संकल्प पत्र में सीमांत किसान को पेंशन के अलावा छोटे दुकानदारों और मिडिल क्लॉस को टैक्स में छूट का वादा

BJP Manifesto Lok Sabha Elections 2019: बीजेपी ने जारी किया लोकसभा चुनाव का संकल्प पत्र, सोशल मीडिया पर लोग बोले- पहले 2014 के घोषणा पत्र के वादे तो पूरे करो

Tags

Advertisement