पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने पहली बार चुप्पी तोड़ी. उन्होंने जनता के पैसे लूटने वालों को कड़ा संदेश दिया. पीएम ने कहा कि जनता के पैसे लूटने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.
नई दिल्ली: शुक्रवार को पीएनबी घोटाले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि उनकी सरकार वित्तीय अनियमित्ता करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी. पीएम मोदी ने ये भी कहा कि जनता की कमाई की लूट करने वालों को बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. दिल्ली में ग्लोबल बिजनेस समिट को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा ‘ मैं ये बात साफ कर देना चाहता हूं कि हमारी सरकार वित्तीय अनियमित्ता बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी.’
पीएम ने कहा कि एक अपील मैं ये भी करना चाहता हूं कि विभिन्न Financial institutions में नियम और नीयत यानि Ethics बनाए रखने का दायित्व जिन्हें दिया गया है वो पूरी निष्ठा से अपना कर्तव्य निभाएं. विशेषकर जिन्हें निगरानी और मॉनीटरिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. मुझे लगता है कि इस तरह के कार्यक्रमों में लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ कराने पर जो Positive Economic Impact देश पर पड़ेगा, उसकी भी चर्चा होनी चाहिए.
भारतीय अर्थव्यवस्था में ग्रोथ का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि चार साल पहले पूरी दुनिया में जब भारत की अर्थव्यवस्था की चर्चा होती थी, तो कहा जाता था फ्रेगाइल 5, आज भारत के फाइव ट्रिलयन डॉलर इकॉनमी के लक्ष्य की चर्चा होती है. अब दुनिया भारत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलना चाहती है. पीएम ने कहा कि पिछले तीन चार साल में भारत ने अपने साथ ही पूरी दुनिया की इकॉनॉमी ग्रोथ को मजबूती दी है. IMF के आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2013 के अंत में भारत का वर्ल्ड जीडीपी में नॉमिनल टर्म में कंट्रीब्यूशन 2.4 प्रतिशत था. हमारी सरकार के करीब 4 साल के कार्यकाल में ये बढ़कर 3.1 प्रतिशत हो गया है. पीएम ने कहा कि आप कोई भी माइक्रो पैरामीटर देख लीजिए, महंगाई दर, चालू खाता घाटा, वित्तीय घाटा, जीडीपी ग्रोथ, ब्याज दर, एफडीआई आमद, सभी में भारत बेहतर प्रदर्शन कर रहा है.
PNB Fraud Scam: प्रियंका चोपड़ा ने नीरव मोदी के ज्वैलरी ब्रांड से बनाई दूरी, तोड़े सभी कॉन्ट्रेक्ट
पिछले तीन-चार वर्षों में भारत ने अपने साथ ही पूरी दुनिया की economic growth को मजबूती दी है।
IMF के आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2013 के अंत में भारत का World GDP में Nominal Term में कंट्रीब्यूशन 2.4 प्रतिशत था। हमारी सरकार के लगभग 4 वर्षों में ये बढ़कर 3.1 प्रतिशत हो गया है: PM pic.twitter.com/4nAV0xQfae— PMO India (@PMOIndia) February 23, 2018
Inflation Rate नियंत्रित रहने और High Productivity Growth की वजह से रुपए का Outlook भी बेहतर बना हुआ है। ब्याज दर में एक प्रतिशत से ज्यादा की कमी का लाभ ग्राहकों, हाउसिंग सेक्टर और अन्य उद्योगों को हो रहा है: PM
— PMO India (@PMOIndia) February 23, 2018