Pradhan Mantri Ujjwala Yojana Scheme: प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में कैसे लें मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन, जानें एलपीजी कनेक्शन लेने की पूरी प्रक्रिया

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana PMUY Scheme: प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना एनडीए सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना है. इस योजना के तहत बीपीएल परिवार को मुफ्त में गैस कनेक्शन दिया जा रहा है. नरेंद्र मोदी सरकार की सफलतम योजनाओं में उज्ज्वला योजना का नाम भी शामिल है. यहां जानिए इस योजना से जुड़ी सभी महत्तवपूर्ण जानकारियां.

Advertisement
Pradhan Mantri Ujjwala Yojana Scheme: प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में कैसे लें मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन, जानें एलपीजी कनेक्शन लेने की पूरी प्रक्रिया

Aanchal Pandey

  • February 24, 2019 10:21 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Pradhan Mantri Ujjwala Yojana PMUY Scheme: घरेलू महिलाओं को धुएं से दूर करने के कल्याणकारी उद्देश्य के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्ज्वला योजना की शुरुआत एक मई 2016 को की थी. इस योजना के तहत भारत सरकार एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध करा रही है. शुरुआत में इस योजना के तहत गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले परिवार को मुफ्त में गैस कनेक्शन दिए जाने का प्रावधान है. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत साल 2020 तक देश के 10 करोड़ से अधिक बीपीएल और गरीब परिवार को गैस कनेक्शन दिए जाने की योजना बनाई गई है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार 2018-19 वित्तिय वर्ष में इस स्कीम के तहत 6 करोड़ बीपीएल परिवार एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध करा दिया गया है.

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना PMUY Scheme के तहत मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन पाने का तरीका-
उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त में रसोई गैस कनेक्शन पाने के लिए इच्छुक उम्मीदवार को उज्ज्वला योजना का फॉर्म भरकर नजदीकी एलजीपी सेंटर पर जमा कराना होता है.

कहां से मिलेगा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना Pradhan Mantri Ujjwala Yojana PMUY Scheme का आवेदन-
उज्ज्वला योजना का आवेदन ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकता है. साथ ही एलजीपी सेंटर पर भी आवेदन फॉर्म मिलता है. आनलाइन डाउनलोड करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार को उज्ज्वला योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर pmujjwalayojana.com पर जाना होगा.

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना Pradhan Mantri Ujjwala Yojana PMUY Scheme के शर्त-
इस स्कीम के लिए आवेदन बीपीएल परिवार की 18 साल से ऊपर की कोई भी महिला कर सकती है. आवेदन में नाम, पता, आधार कार्ड नंबर. जन-धन योजना के तहत खोले गए बैंक अकाउंट की डिटेल्स समेत अन्य जानकारियों को भरकर सबमिट करना होता है. साथ ही यह भी बताना होता है कि आपको 14.5 किलो का सिलेंडर चाहिए या पांच किलो वाला.

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना Pradhan Mantri Ujjwala Yojana PMUY Scheme के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट-
गरीबी रेखा/बीपीएल (BPL) राशन कार्ड
फोटो आईडी (आधार कार्ड, वोटर आईडी)
राशन कार्ड की कॉपी
BPL सूची में नाम का प्रिंट आउट
गैजेटेड अधिकारी द्वारा सत्यापित स्व-घोषणा पत्र
बीमा पालिसी, बैंक स्टेटमेंट
पासपोर्ट साइज की फोटो

उज्ज्वला योजना के तहत बीपीएल परिवार को 1600 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है. यह मदद गैस सिलेंडर खरीदने के लिए होती है. यहां एक बात और साफ कर दें कि उज्ज्वला योजना का लाभ एक परिवार में एक ही महिला उठा सकती है. यदि आप भी इस योजना की आवश्यक शर्तों को पूरा करते है, तो उज्ज्वला योजना का लाभ उठा कर अपने परिवार को धुएं से मुक्त करने की दिशा में कदम उठा सकते हैं.

Maharashtra NEET PG NEET MDS 2019: महाराष्ट्र नीट पीजी नीट एमडीएस काउंसलिंग डेट रिलीज, जानें किन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत

Pradhan Mantri Kisan Samman Scheme: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 1 करोड़ किसानों के खातों में डालेंगे 2 हजार रुपये की पहली किश्त

https://www.youtube.com/watch?v=ATKKB4f5J48

Tags

Advertisement