नई दिल्ली. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) बैठक में शामिल हो रहे तीन बड़े देशों के शीर्ष नेताओं के साथ बैठक करना चाहते हैं और इसी के मद्देनजर उन्होंने पाक विदेश मंत्रालय से मीटिंग फिक्स करने को कहा है. शाहबाज़ शरीफ रूस, चीन और भारत के प्रधानमंत्री/राष्ट्रपति से मुलाकात करना चाहते […]
नई दिल्ली. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) बैठक में शामिल हो रहे तीन बड़े देशों के शीर्ष नेताओं के साथ बैठक करना चाहते हैं और इसी के मद्देनजर उन्होंने पाक विदेश मंत्रालय से मीटिंग फिक्स करने को कहा है. शाहबाज़ शरीफ रूस, चीन और भारत के प्रधानमंत्री/राष्ट्रपति से मुलाकात करना चाहते हैं. ऐसे में पाक विदेश मंत्रालय मीटिंग फिक्स करने की कोशिश में लगा है. जानकारी के मुताबिक चीन के शीर्ष नेता के साथ उनकी बैठक संभव है, हालांकि अभी कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है.
बताया जा रहा है कि मीटिंग फिक्स करने के लिए तीन दिन पहले ही निर्देश दे दिए गए थे लेकिन अब तक विदेश मंत्रालय को कामयाबी हाथ नहीं लगी है. ये भी बताया जा रहा है कि शाहबाज़ शरीफ भारत, रूस और चीन के शीर्ष नेताओं के साथ चंद मिनट की मुलाकात और एक फोटो सेशन चाहते हैं. इसके लिए विदेश मंत्री और विदेश सचिन खुद मीटिंग फिक्स करने में लगे हैं, कहा जा रहा है कि चीनी राष्ट्रपति के साथ तो उनकी बैठक संभव है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनकी बैठक थोड़ी मुश्किल लग रही है.
वहीं दूसरी ओर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सप्ताह उज्बेकिस्तान में होने वाले शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन से इतर मुलाकात करेंगे और रणनीतिक स्थायित्व, एशिया प्रशांत क्षेत्र की स्थिति और संयुक्त राष्ट्र और जी-20 के सदस्य देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग के मुद्दों पर चर्चा भी करेंगे, क्रेमलिन की ओर से इसकी पुष्टि की गई है.
Goa Congress: गोवा में कांग्रेस को बड़ा झटका, 11 में से 8 विधायक बीजेपी में शामिल