Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • PM Narendra Modi Vijay Sankalp Rally In Meerut: मेरठ में विजय संकल्प रैली में बोले पीएम नरेंद्र मोदी- सबका हिसाब होगा, बारी-बारी से होगा

PM Narendra Modi Vijay Sankalp Rally In Meerut: मेरठ में विजय संकल्प रैली में बोले पीएम नरेंद्र मोदी- सबका हिसाब होगा, बारी-बारी से होगा

PM Narendra Modi Vijay Sankalp Rally In Meerut: मेरठ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विजय संकल्प रैली में जन सैलाब उमड़ा है. उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने पिछले पांच साल में पार्टी के कामों के बारे में बताया और कांग्रेस और वंशवाद पर जमकर निशाना साधा.

Advertisement
PM Narendra Modi Vijay Sankalp Rally In Meerut
  • March 28, 2019 12:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

मेरठ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मेरठ से लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार शुरू कर दिया है. मेरठ में प्रधानमंत्री की रैली में जनसैलाब उमड़ा है. लोगों का हुजूम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए पहुंचा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा रैली में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसैलाब को संबोधित करते हुए कहा, दिल्ली ही नहीं दुनिया का मीडिया, पूरब, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण जिसने भी 2019 का जनादेश देखना हो वो इस जन सैलाब को देख सकता है. भारत के 130 करोड़ लोग मन बना चुकें हैं कि 2019 में फिर एक बार मोदी सरकार बनने जा रही है. 2019 के चुनाव अभियान की शुरुआत मेरठ से शुरु करने की एक खास वजह है. 1857 में वही सपना, वही आकांक्षा दिल में लिए इसी मेरठ से स्वतंत्रता के आंदोलन का पहला बिगुला फूंका गया था. इस कारण मैं भी यहां से चुनावी प्रचार शुरू कर रहा हूं.

उन्होंने 2014 में जीत के लिए धन्यवाद करते हुए कहा, 5 वर्ष जब मैंने आप सभी से आशीर्वाद मांगा था तो आपने भरपूर प्यार दिया था, मैंने कहा था आपके प्यार को मैं ब्याज सहित लौटाऊंगा और जो काम किया है, उसका हिसाब दूंगा और साथ में दूसरों का हिसाब भी लूंगा. उन्होंने कहा, अपना हिसाब दूंगा ही और साथ-साथ दूसरों का हिसाब भी लूंगा. ये दोनों काम साथ-साथ चलेंगे. तभी तो होगा हिसाब बराबर. चौकीदार हूं भई, और चौकीदार कोई नाइंसाफी नहीं करता. हिसाब होगा, सबका होगा, बारी बारी से होगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, आज एक तरफ विकास का ठोस आधार है, दूसरी तरफ न नीति है, न विचार है, न ही नीयत है. आज एक तरफ नए भारत के संस्कार हैं, तो दूसरी तरफ वंशवाद और भ्रष्टाचार का विस्तार है. एक तरफ दमदार चौकीदार है, तो दूसरी तरफ दागदारों की भरमार है. हमारा विजन एक ऐसे नए भारत का है, जो अपने गौरवशाली अतीत के अनुरूप ही वैभवशाली होगा. एक ऐसा नया भारत जिसकी नई पहचान होगी, जहां सुरक्षा, समृद्धि और सम्मान के संस्कार होंगे. इस देश ने सिर्फ नारे लगाने वाली बहुत सरकारें देखीं हैं. लेकिन पहली बार ऐसी निर्णायक सरकार भी देख रहा है, जो अपने संकल्प को सिद्ध करना जानती है.

कांग्रेस की मिनिमम इनकम गारंटी योजना, न्याय पर सवाल उठाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, पहले अकाउंट खुलवाने नहीं दे रहे थे अब जब मैंने अकाउंट खुलवा दिए तो महामिलावटी लोग कहते हैं अकाउंट में पैसे डालेंगे. कहां से डालेंगे ये भ्रष्टाचारी पैसा? लोगों को पैसा कहां से लाकर देंगे ये भ्रष्टाचारी लोग? जब मैं बैंक खाते खुलवाता था तो कुछ बुद्धिमान लोग कहते थे कि देश में बैंक ही नहीं है खाते से क्या होगा. जो 70 साल में गरीब का खाता नहीं खुलवा सके वो आज कहते हैं कि खाते में पैसे डालेंगे.

आतंकी हमलों और भारत की ओर से की गई कार्रवाई के सबूत मांगने पर विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, जब दिल्ली में इन महामिलावटी लोगों की सरकार थी, तो आए दिन देश के अलग-अलग कोने में बम धमाके होते थे. ये आतंकियों की भी जात और पहचान देखते थे और उसी आधार पर पहचान करते थे कि इसे बचाना है या सजा देनी है.

विपक्ष के गठबंधन को महामिलावट कहते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, मुझे पता चला है कि यहां मेरठ में विरोधी दलों के जो उम्मीदवार हैं, उन्होंने तो आतंकवादियों के लिए करोड़ों रुपये के ईनाम तक का ऐलान कर दिया था. अब आप सोचिए, महामिलावट के लिए ये लोग किस हद तक जा सकते हैं. महामिलावटियों के राज में बेटियों को इंसाफ मिलता था क्या? इनकी सरकार में गुंडे और बदमाश बेलगाम थे कि नहीं? क्या इनकी सरकार में देश सुरक्षित रह सकता है? जब से यूपी में योगी जी की सरकार आई है तब से गुंडे बदमाशों में भय बना हुआ है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, आज स्थिति ये है कि कुछ दिन पहले जो चौकीदार को चुनौती देते फिरते थे वो आज रोते फिरते हैं. मोदी ने पाकिस्तान को घर में घुसकर क्यों मारा, आतंकियों के अड्डे नष्ट क्यों किए, इन बातों पर रो रहे हैं. सारे महामिलावटी लोग, कौन पाकिस्तान में ज्यादा पॉपुलर होगा इस प्रतिस्पर्धा में लगे हैं. वहां की मीडिया में छाए हुए हैं. कल एसेट की बात की तो उन्हें फिल्म का सेट याद आ गया. बुधिमान लोगों को फिल्म के सेट और एसेट में फर्क ही नहीं पता. अब इन्हें समझाएं या इन पर हंसें.

पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश में हुए महागठबंधन पर कहा, उत्तर प्रदेश में जिस पार्टी के नेताओं को जेल भेजने के लिए, बहन जी ने जीवन के 2 दशक लगा दिए उसी से उन्होंने हाथ मिला लिया है. जिस दल के नेता बहन जी को गेस्ट हाउस में ही खत्म कर देना चाहते थे, वो अब उनके साथी बन गए हैं. उन्होंने कहा कि युवाओं को नौकरी देने वाली फाइलें दबा दीं. सपा की सरकार ने गन्ना किसानों का भुगतान नहीं किया. सपा-बसपा सरकार ने आम जनता का पैसा दबाया. हमने किसानों का पैसा दिया और जिनका बकाया है उन्हें भी जल्द दिया जाएगा. अभी पिछले चुनाव में यूपी ने 2 लड़कों का खेल देखा और 2 लड़कों से बुआ-बबुआ तक पहुंचने में जो तेजी दिखाई गई हैं. वो बहुत गजब हैं.

पीएम मोदी ने तीन तलाक का विरोध करने पर विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार एक नया भारत लाएगी. जहां बहू-बेटियां सुरक्षित होंगी. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार आर्थिक और सामाजिक प्रगति में सभी नागरिकों की हिस्सेदारी वाला भारत बनाएगी. जब भी आप कमल पर बटन दबाएंगे एक-एक वोट सीधे मोदी के पास पहुंचने वाला है.

महागठबंधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, सपा का स, आरएलडी का र और बसपा का ब हो गया सराब. ये सराब आपको बरबाद कर देगी. देश के विकास और आगे बढ़ाने के लिए अपना आशीर्वाद दिजिए. उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए अपना साथ और वोट दिजिए. उन्होंने जनता के साथ मैं भी चौकीदार का नारा लगाया.

Supreme Court on General Reservation Quota: गरीब सवर्णों को 10 फीसदी आरक्षण मामला संवैधानिक पीठ को भेजा जाए या नहीं, सुप्रीम कोर्ट 8 अप्रैल को करेगा फैसला

Rahul Gandhi Priyanka Gandhi Joint Rally: लोकसभा चुनाव के लिए राहुल गांधी और प्रियंका गांधी साथ करेंगे 15 बड़ी रैली, इन शहरों में करेंगे जनसभा

Tags

Advertisement