PM Narendra Modi Varanasi Road Show: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव 2019 के नामांकन से पहले वाराणसी में गुरुवार को रोड शो कर रहे हैं. पीएम मोदी का रोड शो बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) गेट से शुरू होगा, जिसके बाद शाम को पीएम मोदी काशी के दशस्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल होंगे. पीएम मोदी के रोड शो में क्षेत्र के कई प्रभावशाली लोगों के शामिल होंगे. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष अमित शाह बुधवार से ही वाराणसी में मौजूद हैं.
वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से लोकसभा चुनाव 2019 के लिए नामांकन करेंगे. इससे पहले गुरुवार को पीएम मोदी बनारस पहुंच गए हैं. प्रधानमंत्री वाराणसी में गुरुवार शाम रोड शो कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी गेट से शुरू होगा. जहां पहले प्रधानमंत्री बीएचयू के संस्थापक पंडित मदन मोहन मालवीय को श्रद्धांजलि देंगे. रोड शो के बाद प्रधानमंत्री दशस्वमेध घाट पर शाम को गंगा आरती में भाग लेंगे. पार्टी के हवाले से दावा किया जा रहा है कि यह रोड शो अपने आप में अनोखा होगा, ऐसा कार्यक्रम पहले कभी नहीं हुआ है.
इससे पहले वाराणसी के बीजेपी नेता और कार्यकर्ता पिछले पांच दिनों से पीएम मोदी के रोड शो की तैयारियों में जुटे थे. उन्होंने क्षेत्र के कई पद्म अवार्ड विजेता, बिजनेसमैन, साहित्यकार और अन्य बड़ी हस्तियों को इस रोड शो में आमंत्रित किया है. इसके अलावा क्षेत्र के लोगों को घर-घर जाकर प्रधानमंत्री के रोड शो में आने के लिए आमंत्रित किया गया है. रोड शो से पहले हजारों की संख्या में लोग बीएचयू गेट पर इकट्ठे हो गए हैं.
#WATCH Prime Minister Narendra Modi holds a roadshow in Varanasi https://t.co/xCBzpOov4C
— ANI (@ANI) April 25, 2019
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पद्म भूषण पंडिच छन्नू लाल मिश्रा, शास्त्रीय संगीतकार और जलतरंग कलाकार पद्म श्री राजेश्वर आचार्य, समाजिक कार्यकर्ता पद्म श्री रजनीकांत, बास्केटबॉल खिलाड़ी पद्मश्री प्रशांति सिंह और फॉक सिंगर पद्मश्री हीरा लाल यादव समेत अन्य प्रमुख लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो में शामिल हो रहे हैं. इसके अलावा पीएम मोदी के प्रस्तावक बने लोग भी इस रोड शो में शिरकत करेंगे.
Prime Minister Narendra Modi to hold a roadshow in Varanasi shortly.
Visuals from outside Banaras Hindu University (BHU). pic.twitter.com/qdZWqfsYRf— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 25, 2019
इससे पहले 23 बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष अमित शाह वाराणसी पहुंचे. शाह पीएम मोदी के नामांकन तक बनारस में ही रहेंगे. प्रधानमंत्री के नामांकन में शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, तमिलनाडु से अन्नाद्रमुक (एआईएडीएमके) नेता समेत देशभर से एनडीए के कई बड़े नेता शामिल होंगे.