Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • लंदन में CHOGM Summit में हिस्सा लेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बकिंघम पैलेस में कॉमनवेल्थ नेताओं साथ करेंगे डिनर

लंदन में CHOGM Summit में हिस्सा लेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बकिंघम पैलेस में कॉमनवेल्थ नेताओं साथ करेंगे डिनर

स्वीडन के दौरे बाद ब्रिटेन पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को CHOGM Summit में हिस्सा लेंगे. इससे पहले पीएम मोदी ने इंग्लैंड के सेंट्रल वेस्टमिंटर हॉल में भारतीय मूल के लोगों को संबोधित किया. इस इवेंट को 'भारत की बात, सबके साथ' का नाम दिया गया था. इस खबर में जानिए 19 अप्रैल को क्या रहेगा पीएम मोदी का शेड्यूल...

Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
  • April 19, 2018 12:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

लंदनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वीडन के बाद अब ब्रिटेन के दौरे पर हैं. वह लंदन में 19 और 20 अप्रैल को होने वाली कॉमनवेल्थ देशों के राष्ट्राध्यक्षों की सालाना बैठक (CHOGM Summit) में हिस्सा लेंगे. इससे पहले जब प्रिंस चार्ल्स भारत आए थे तो उन्होंने पीएम मोदी को कॉमनवेल्थ समिट में शामिल होने के लिए क्वीर एलिजाबेथ का व्यक्तिगत संदेश दिया था.

ये है पीएम मोदी के आज के कार्यक्रम का शेड्यूल

19 अप्रैल को CHOGM Summit में पीएम मोदी शिरकत करेंगे. इसके बाद 10 बजे रानी एलिजाबेथ द्वारा CHOGM Summit का उद्घाटन किया जाएगा. 11 से 12 (स्थानीय समय) बजे पीएम मोदी का यूके के पीएम और राष्ट्रमंडल महासचिव सेंट जेम्स पैलेस में औपचारिक स्वागत किया जाएगा. जिसके बाद 12.15 बजे से 1(स्थानीय समय) बजे तक लैनकास्टर हाउस में पहला कार्यकारी सत्र का आयोजन होगा. वहीं 2.30 से 3.45 (स्थानीय समय) के बीच लैनकास्टर हाउस में ही दूसरे कार्यकारी सत्र का आयोजन किया जाएगा. 7.50 (स्थानीय समय) से क्वीन एलिजाबेथ की ओर से राष्ट्रमंडल नेताओं के लिए रिसेप्शन और डिनर का आयोजन होगा.

इससे पहले पीएम मोदी ने बुधवार को इंग्लैंड के सेंट्रल हॉल वेस्टमिंटर में भारतीय मूल के नागरिकों को संबोधित किया. इस पूरे इवेंट का नाम ‘भारत की बात, सबके साथ’ रखा गया. बता दें कि इससे पहले महात्मा गांधी, मार्टिन लूथर किंग, दलाई लामा और प्रिंस डायना भी यहां भाषण दे चुके हैं. ब्रिटेन के इस दौरे पर पीएम मोदी पहली बार भारतीय मूल के लोगों को संबोधित कर रहे थे.

यह भी पढ़ें- VIDEO: लंदन में PM मोदी ने बताया अपनी सेहत का राज, बोले- रोज 1-2 किलो गालियां खाता हूं

लंदन में पीएम नरेंद्र मोदी बोले, सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान से कहा- अपनी लाशें ले जाओ

 

Tags

Advertisement