शंघाई सहयोगी संगठन के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने पहुंची विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और उनकी चीनी समकक्ष वांग यी ने जानकारी दी कि इसी महीने की 27-28 तारीख को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन के दौरे पर होंगे. इस दौरान वह चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी मुलाकात करेंगे.
बीजिंगः ब्रिटेन दौरे के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27-28 अप्रैल को चीन के दौरे पर रहेंगे. ये जानकारी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अपने चीनी समकक्ष वांग यी के की साझा कांफ्रेंस में दी. चीन दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात करेंगे. सुषमा स्वराज ने बताया कि साल 2018 में चीन सतलज और ब्रह्मपुत्र नदी के डेटा भारत को उपलब्ध कराएगा. साथ ही भारत और चीन के बाद आतंकवाद, क्लाइमेट चेंज और ग्लोबल हेल्थकेयर जैसे मुद्दों पर भी बातचीत हुई.
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का कहना है कि पीएम मोदी और जिनपिंग के बीच कई अहम मुद्दों को लेकर बातचीत होगी और कई समझौते को अंतिम रूप भी दिया जाएगा. बता दें कि शंघाई सहयोगी संगठन के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए स्वराज शनिवार को चार दिन के दौरे पर यहां पहुंची हैं. चीनी विदेश मंत्री वांग को पिछले महीने ही स्टेट काउंसलर बनाया है. जिसके बाद सुषमा स्वराज से ये उनकी पहली मुकाकात है.
वांग ने कहा कि द्विपक्षीय संबंधों में उल्लेखनीय विकास हुआ है. उन्होंने बताया कि इस साल चीन की नेशनल पिपल्स कांग्रेस के समापन की पूर्व संध्या पर शी जिनपिंग को पीएम मोदी की ओर से एक अत्यंत महत्वपूर्ण फोन कॉल मिला. जिसने दोनों देशों के बीच वार्ता प्रक्रिया को सकारात्मक गति दी. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के नेताओं के बीच विचारों का गहन आदान-प्रदान औऱ चीन-भारत संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण सहमति पर पहुंचे.
We(India-China) agreed to work together on issues like terrorism, climate change, sustainable development, global healthcare etc: EAM Sushma Swaraj in Beijing pic.twitter.com/rrjcVd3riS
— ANI (@ANI) April 22, 2018
We see socialism with Chinese characteristics entering a new era and India acts as a crucial stage in its development & revitalisation. It is against this backdrop that President Xi and Prime Minister Modi have decided to hold the informal summit: Chinese Foreign Minister Wang Yi pic.twitter.com/fkmJLTmdwu
— ANI (@ANI) April 22, 2018
President Xi Jinping and PM Modi will have an informal summit on April 27-28 in Wuhan(China): Chinese Foreign Minister Wang Yi pic.twitter.com/QoTtqJ9p98
— ANI (@ANI) April 22, 2018
यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी नेताओं को दी नसीहत, कहा- विवादित बयान देकर मीडिया को मसाला न दें