दोस्ती हो तो ऐसी! शिंज़ो आबे को अंतिम विदाई देने जापान जाएंगे पीएम मोदी

नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल होने जा सकते हैं, 27 सितंबर को आबे का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होने वाला है. पीएम मोदी का शिंज़ो आबे के साथ बहुत अच्छे संबंध रहे हैं, ऐसे में खबर है कि पीएम मोदी शिंज़ो […]

Advertisement
दोस्ती हो तो ऐसी! शिंज़ो आबे को अंतिम विदाई देने जापान जाएंगे पीएम मोदी

Aanchal Pandey

  • August 24, 2022 4:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल होने जा सकते हैं, 27 सितंबर को आबे का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होने वाला है. पीएम मोदी का शिंज़ो आबे के साथ बहुत अच्छे संबंध रहे हैं, ऐसे में खबर है कि पीएम मोदी शिंज़ो आबे को अंतिम विदाई देने जापान जा सकते हैं, इस यात्रा के दौरान मोदी जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा से मुलाकात करेंगे. टोक्यो में आबे का राजकीय अंतिम संस्कार होने वाला है. द्वित्तीय विश्व युद्ध के बाद पूर्व प्रधानमंत्री शिंज़ो आबे का ये दूसरा राजकीय अंतिम संस्कार है. इससे पहले साल 1967 में शिगेरू योशिदा के लिए राजकीय अंतिम संस्कार रखा गया था.

पिछले महीने 8 जुलाई जब पूर्व प्रधानमंत्री शिंज़ो आबे भाषण दे रहे थे तब उन्हें गोली मार दी गई थी. एक मंदिर में परिवार की मौजूदगी में उनका अंतिम संस्कार किया गया था, अब उन्हें राजकीय विदाई दी जाएगी.

निधन पर पीएम मोदी ने दी थी श्रद्धांजलि

आबे के निधन पर पीएम मोदी ने अपने मित्र को विशेष श्रद्धांजलि दी थी, उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि शिंजो आबे जी के निधन से जापान और विश्व ने एक महान विजनरी व्यक्तित्व को खो दिया, मैंने भी अपना एक बहुत करीबी दोस्त आज खो दिया. अपने दोस्त शिंजो आबे जी को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि…पीएम ने लिखा था कि शिंजो आबे न सिर्फ जापान की एक महान विभूति थे, बल्कि विशाल व्यक्तित्व के धनी और एक महान राजनेता भी थे. भारत-जापान की मित्रता के वे बहुत बड़े हिमायती थे, बहुत दुखद है कि अब शिंज़ो आबे हम सब के बीच नहीं हैं. पीएम ने आगे लिखा- आबे के असमय चले जाने से जहां जापान के साथ पूरी दुनिया ने एक बहुत बड़ा विजनरी लीडर खो दिया है, तो वहीं मैंने भी अपना एक करीबी दोस्त खो दिया.

 

Virat vs Babar: विराट कोहली बनाम बाबर आजम, कौन है सबसे बड़ा खिलाड़ी, आंकड़े देख हो जाएंगे हैरान

Advertisement