राज्य

फेसबुक पर 3 लाख लाइक पाने वाले सांसदों के लिए खुद प्रचार करूंगा- PM नरेंद्र मोदी

नई दिल्लीः फेसबुक पर अव्वल सांसदों को अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का और भी बेहतर साथ मिलेगा. दरअसल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेताओं के अनुसार, पीएम मोदी ने बीजेपी के सभी सांसदों से उनके फेसबुक पेज पर वास्तविक 3 लाख लाइक्स पाने के लिए कहा है. ऐसा होने पर पीएम खुद उन सांसदों के क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीधा संवाद करेंगे. पीएम मोदी की इस कोशिश को 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शुक्रवार रात बीजेपी मुख्यालय में पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी के सभी सांसदों के साथ डिनर मीटिंग रखी थी. इस दौरान पीएम मोदी ने सांसदों से उनके फेसबुक पर एक्टिव होने के बारे में पूछा. ज्यादातर सांसदों ने हाथ उठाकर हां में जवाब दिया. फिर पीएम ने पूछा कि कितनों सांसदों के फेसबुक पेज पर 3 लाख लाइक्स हैं? इसके जवाब में कुछ ही सांसदों ने हाथ उठाया. एक बीजेपी सांसद ने बताया, बैठक में पीएम ने कहा कि जिस सांसद के फेसबुक पेज को 3 लाख लोगों ने लाइक किया होगा, वह उस सांसद के क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं से खुद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रूबरू होंगे.

एक अन्य बीजेपी सांसद ने बताया कि पीएम ने इस दौरान सभी सांसदों को यह भी हिदायत दी कि यह लाइक्स किसी मार्केटिंग कंपनी द्वारा खरीदे हुए नहीं होने चाहिए. बैठक में पीएम ने अपने सभी सांसदों को 2019 लोकसभा चुनाव में सोशल मीडिया की अहमियत से वाकिफ कराया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, काफी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अपने ही क्षेत्र के सांसदों की शिकायतें की हैं. ऐसे में सांसद समझ चुके हैं कि अपने संसदीय क्षेत्र में लोगों का दिल जीतते हुए अगर पीएम मोदी क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं से बात करते हैं तो उनसे बड़ा स्टार प्रचारक मौजूदा दौर में कोई हो नहीं सकता. लिहाजा सभी सांसद अब पीएम मोदी की इस नई मुहिम को सार्थक करने में जुट गए हैं.

बता दें कि वर्तमान में ब्रिटेन की कंपनी कैंब्रिज एनालिटिका पर फेसबुक के 5 करोड़ यूजर का डेटा बिना अनुमति के इस्तेमाल करने का आरोप है. मामला सामने आने के बाद कैंब्रिज एनालिटिका ने अपने चीफ एक्जीक्यूटिव अलेक्जेंडर निक्स को सस्पेंड कर दिया था. कैंब्रिज एनालिटिका वही कंपनी है जो अमेरिकी राष्ट्रपति पद के 2016 चुनाव के दौरान डोनाल्ड ट्रंप की कैंपेनिंग कर रही थी. देश में इस समय पीएम मोदी की ‘नमो ऐप’ पर भी खासा बवाल हो रहा है. कांग्रेस का आरोप है कि ‘नमो ऐप’ का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स का डेटा बगैर उनकी मंजूरी के अमेरिकी कंपनियों को दिया जा रहा है. इस मुद्दे पर बीजेपी मंत्रियों और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बीच ट्विटर वॉर जारी है.

नमो ऐप पर बीजेपी का पलटवार, कहा- टेक्नॉलजी का जीरो ज्ञान रखते हैं राहुल गांधी और कांग्रेस

Aanchal Pandey

Recent Posts

रूस की दहाड़ से चिंता में अमेरिका, कहीं परमाणु हमला न कर दें पुतिन!

सभी की नजर रूस पर टिकी हुई है. दरअसल अमेरिका में बनने वाली मिसाइल ATACMS…

4 minutes ago

रिटायर लोगों के लिए खुशखबरी, दिल्ली मेट्रो दे रही नौकरी

हाल ही में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर की सरकारी…

13 minutes ago

ऐसा क्या हुआ जो विधायक को बनना पड़ा नौकर का ड्राइवर, वीडियो वायरल

धनघटा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो भाजपा विधायक…

20 minutes ago

अखिलेश यादव बीच मजलिस में पत्रकार पर भड़के, जर्नलिस्ट ने पूछा ऐसा सवाल छूट गये पसीने!

अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसी दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसने सभी को…

27 minutes ago

रूस पर हमला कर जेलेंस्की ने की बड़ी गलती! अब अपनी जमीन से धोना पड़ेगा हाथ

रूसी सैनिकों ने क्षेत्र में कीव के आक्रमण को पीछे धकेल दिया है। विशेषज्ञों ने…

40 minutes ago

महाराष्ट्र-झारखंड में BJP ने किया खेला, गिरिराज सिंह ने ठोका दावा, NDA लहराएगा जीत का झंडा

नई दिल्ली: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव खत्म हो गए हैं. अब लोगों को…

1 hour ago