अहमदाबादः गुजरात विधानसभा चुनाव के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पालनपुर में रैली को संबोधित कर एक बार फिर मणिशंकर पर निशाना साधा. मणिशंकर के बयान को गुजरात का अपमान बताते हुए उन्होंने कहा कि अय्यर ने मुझे नीच बोलकर गुजरात का अपमान किया है. अय्यर पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि ये वही अय्यर हैं, जिन्होंने पाकिस्तान उच्चायुक्त के साथ गुप्त मीटिंग की थी. साथ ही पीएम मोदी ने उन पर आरोप लगाते हुए कहा कि अहमद पटेल को गुजरात का मुख्यमंत्री बनाने के लिए साजिशें की गईं. वहीं पीएम मोदी ने कहा कि उस मीटिंग में मनमोहन सिंह समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे.
उन्होंने कहा कि अय्यर के पाकिस्तान के हाई कमिश्नर से मिलने के पीछे क्या राज था. पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियां क्यों बार-बार अहमद पटेल को सीएम बनाने में मदद करने का भरोसा देती रही है? बता दें कि रविवार सुबह राहुल गांधी ने पीएम मोदी और भाजपा पर हमला बोलते हुए अपनना 12वां सवाल किया. उन्होंने लिखा कि छोटे-मंझले कारोबारी त्रस्त, बड़े उद्योगपति हैं मस्त, GST और नोटबंदी की दोहरी मार, सूरत-राजकोट-अलग-अंजार, नष्ट किए गुजरात के व्यापार, क्या जवाबदारी लेगी आपकी सरकार?
गुजरात में विधानसभा चुनाव के चलते पार्टियों के नेता एक दूसरे पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. पिछले दिनों कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर पीएम मोदी को नीच बोला था जिस पर घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालांकि कांग्रेस ने उन्हें पार्टी से सस्पेंड कर दिया था व अय्यर ने अपने बयान के लिए मीडिया के सामने आकर माफी भी मांगी थी. गुजरात में पहले चरण का मतदान शनिवार को हो चुका है. वहीं दूसरे चरण का मतदान 14 दिसंबर को होगा जबकि परिणाम 18 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें- गुजरात चुनाव 2017: डकोर रैली में बोले राहुल गांधी, PM को गाली मत दो मीठे शब्दों से भगाओ
अखिलेश पर फिर भड़के मुलायम, बोले- गुजरात में सभी सीटों पर हारोगे
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन को लेकर कहा कि देश के…
पूर्व मुंबई पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया ने अपनी आत्मकथा में 26 नवंबर 2008 को मुंबई…
नाबालिग लड़की के साथ उसके चचेरे भाई ने शारीरिक संबंध बना डाला। आरोपी भाई ने…
मौसम विभाग ने कहा है कि बंगाल के पूर्वोत्तर और दक्षिणी राज्यों में भारी बारिश…
बांग्लादेशी मीडिया की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चिन्मय कृष्ण दास प्रभु…
एम एस धोनी, ऋतुराज गायकवाड़, रवींद्र जडेजा, मथीशा पथिराना, शिवम दुबे, नूर अहमद, आर अश्विन,…