नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच फोन पर करीब 30 मिनट तक बातचीत हुई. दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों के बीच द्विपक्षीय और क्षेत्रीय संबंधों को लेकर चर्चा हुई. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान का नाम लिए बगैर कहा कि क्षेत्र में कुछ नेता अपनी बयानबाजी से अशांति का वातावरण पैदा कर रहे हैं. जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच मोदी और ट्रंप की यह पहली बातचीत है. दूसरी तरफ पीएम मोदी अगले महीने अमेरिका के दौरे पर जाने वाले हैं ऐसे में इस बातचीत को अहम माना जा रहा है.
पीएम नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई इस बातचीत में द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मामलों पर चर्चा हुई. दोनों ने गर्मजोशी और सौहार्दता से इन मसलों पर बात की. पीएम मोदी ने जून महीने में जापान के ओसाका में हुए जी -20 शिखर सम्मेलन के दौरान हुई दोनों की मुलाकात को याद किया. ओसाका में अपनी द्विपक्षीय चर्चा का उल्लेख करते हुए पीएम मोदी ने उम्मीद जताई कि भारत के वाणिज्य मंत्री और अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि जल्द ही द्विपक्षीय व्यापार संभावनाओं पर चर्चा करने के लिए मिलेंगे.
वहीं पाकिस्तान का नाम लिए बिना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से कहा कि क्षेत्र के कुछ नेता उकसाने वाले बयान दे रहे हैं. इनकी बयानबाजी शांति के विरुद्ध है. पीएम मोदी ने आतंक और हिंसा से मुक्त वातावरण बनाने और सीमा पार आतंकवाद से बचने के महत्व के बारे में ट्रंप से चर्चा की. वहीं पीएम मोदी ने साफ किया कि जो भी गरीबी, अशिक्षा और बीमारी से लड़ने के मार्ग पर चलेगा, भारत हमेशा उसके साथ रहेगा.
साथ ही अफगानिस्तान की आजादी के सौ साल पूरे होने के अवसर को याद करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को कहा कि भारत अफगानिस्तान में एकजुट, सुरक्षित, लोकतांत्रिक व्यवस्था कायम रखने के लिए प्रतिबद्ध है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ नियमित संपर्क में रहने की सराहना की.
महाराष्ट्र में सभी 288 सीटों पर बुधवार की शाम 5 बजे तक 58.22% मतदान हुआ.…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि इतिहास के गड़े मुर्दे उखाड़ने…
साल 2024 में तीन बड़े चुनावों के एग्जिट पोल गलत साबित हुए हैं। ये वही…
एआर रहमान ने अपने पोस्ट में लिखा है कि हमने ग्रैंड थर्टी तक पहुंचने की…
तलाक की कार्यवाही के दौरान पत्नी को अपना लाइफस्टाइल बनाए रखने का अधिकार है. बेंच…
शाहजहाँपुर पुलिस ने बहुचर्चित रामसेवक हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। जमीन के लालच में…