Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर के शपथ समारोह के बाद शिमला के इंडियन कॉफी हाउस पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, ली कॉफी की चुस्कियां

हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर के शपथ समारोह के बाद शिमला के इंडियन कॉफी हाउस पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, ली कॉफी की चुस्कियां

हिमाचल प्रदेश में जयराम ठाकुर की सरकार बन जाने के बाद अब देश के 19 राज्यों में बीजेपी की सरकार बन गई है. ऐसा पहली बार हुआ है जब देश के अधिकतर राज्यों में एक ही पार्टी की सरकार बनी है. 2014 में केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद से बीजेपी का विजयरथ लगातार आगे बढ़ता जा रहा है.

Advertisement
कॉफी हाउस
  • December 27, 2017 3:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

शिमला. हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर के शपथ ग्रहण समारोह के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पसंदीदा इण्डियन कॉफी हाउस में कॉफी की चुस्कियां लेना नहीं भूले. पीएम मोदी जब कॉफी पीने के लिए इंडियन कॉफी हाउस पहुंचे तो इती भीड़ थी कि वो दुकान के अंदर भी नहीं जा सके. पीएम मोदी के लिए इण्डियन कॉफी हाउस के बाहर ही कॉफी लाई गई. बता दें कि इण्डियन कॉफी हाउस पीएम नरेंद्र मोदी का पसंसीदा जगहों में से एक है. शिमला के अपने वरिष्ठ पत्रकार साथियों को याद करते हुए पीएम ने कहा कि जब मैं यहां काम करता था तो मॉल रोड पर शाम को इंडियन कॉफी हाउस में कॉफी पीने आता था.

कॉफी पीने के दौरान पीएम ने कहा कि आज जब मॉल रोड से गुजरते हुए मैंने कॉफी हाउस देखा तो पुराने दिन याद आ गए. मोदी ने कहा क‍ि ह‍िमाचल से उनका काफी पुराना र‍िश्ता है. अब यहां पर‍िवर्तन की जरूरत है. वीरभद्र स‍िंह पर न‍िशाना साधते हुए उन्होंने कहा क‍ि देश के अन्‍य राज्‍यों के मुख्‍यमंत्र‍ियों को वकीलों के बीच इतना समय नहीं बिताना पड़ता है. ज‍ितना की यहां बिताते है. पीएम मोदी ने सस्ती हवाई सेवा का जिक्र करते हुए कहा कि आम नागर‍िकों के ल‍िए शुरू की गई उड़ान योजना से अब पर्यटन भी बढ़ेगा. जिसका लाभ बड़े होटल वालों को नहीं, बल्‍कि कई लोगों को म‍िलेगा. भविष्य को देखते हुए एयर कनेक्टिविटी की दिशा तय की जा रही है.

[kaltura-widget uiconfid=”39891702″ entryid=”0_hg5keffl” responsive=”true” hoveringControls=”false” width=”100%” height=”56.25%” /]

हिमाचल प्रदेश में बुधवार को नई सरकार ने शपथ ली. जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह समेत बीजेपी के कई दिग्गज मौजूद रहे. जयराम ठाकुर के अलावा कुल 11 मंत्रियों ने भी शपथ ली. मंत्री सुरेश भारद्वाज ने संस्कृत में मंत्री पद की शपथ ली. शपथ ग्रहण में जाने से पहले एयरपोर्ट से लेकर ग्राउंड तक पीएम मोदी के स्वागत में हज़ारों बीजेपी कार्यकर्ता और स्थानीय लोग एक साथ नज़र आए. हिमाचल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि जब मंडी जिले से किसी MLA को मुख्यमंत्री बनने का मौका मिला है. इससे पहले के मुख्यमंत्री कांगड़ा, हमीरपुर और शिमला जिले से संबंध रखते थे.

हिमाचल प्रदेशः जयराम ठाकुर की कैबिनेट में 10 मंत्री शामिल, ये है उनका बैकग्राउंड

Tags

Advertisement