नई दिल्ली. PM Narendra Modi Swearing Ceremony: लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे आने के बाद एक बार फिर देश में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी नीत एनडीए की सरकार बनने जा रही है. नरेंद्र मोदी 30 मई 2019 को शाम 7 बजे राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. इस समारोह में पीएम मोदी अपने मंत्रिमंडल को भी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से शपथ दिलवाएंगे. लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद अब शपथ ग्रहण की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. बताया जा रहा है कि इस बार का शपथ ग्रहण समारोह पिछले बार के मुकाबले और भी भव्य होने वाला है. इस समारोह में दुनियाभर के कई नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है, जिसमें बिम्सटेक यानी बे ऑफ बंगाल इनीशिएटिव फॉर मल्टी-सेक्टरल टेक्निकल एंड इकोनॉमिक को-ऑपरेशन के सदस्य देशों के राष्ट्राध्यक्ष भी शामिल होंगे. बिम्सटेक में बांग्लादेश, भारत, भूटान, नेपाल, श्रीलंका, म्यांमार, थाईलैंड जैसे देश शामिल हैं. इसके अलावा प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में विपक्षी पार्टियों के नेता भी मौजूद रहेंगे. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी नेत्री ममता बनर्जी ने पहले जानकारी दी कि वो पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगी. हालांकि बाद में खबरें आईं की उन्होंने समारोह में आने से मना कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दक्षिण भारत के सुपरस्टार रजनीकांत और कमल हासन को भी पीएम मोदी की ओथ सेरेमनी में आमंत्रित किया गया है.
पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने वाले मेहमानों की सूची-
नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में गुरुवार 30 मई को आयोजित नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में नेपाल, भूटान, थाईलैंड, म्यांमार, श्रीलंका, बांग्लादेश, किर्गिस्तान और मॉरिशस के नेताओं के शामिल होंगे. इसके अलावा ममता बनर्जी के साथ ही आंध्र प्रदेश के नए मुख्यमंत्री और वाईएसआर कांग्रेस चीफ जगनमोहन रेड्डी, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने भी पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह का आमंत्रण स्वीकार कर लिया है. फिल्म स्टार और राजनेता कमल हसन और रजनीकांत के भी इस समारोह में शामिल होने की खबर है. इसके अलावा बीजेपी के सभी शीर्ष नेता इस समारोह में मौजूद रहेंगे.
यहां देखें PM Narendra Modi Swearing Ceremony Live Updates:
7:00 PM- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शपथ में यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, गुलाम नबी आजाद समेत कई दिग्गज कांग्रेसी नेता शामिल होंगे.
बता दें कि दिल्ली चुनाव में अपना खोया जनाधार वापस पाने के लिए कांग्रेस भी…
बिहार के लखीसराय जिले में एक दर्दनाक रेल हादसा हो गया है। इस रेल हादसे…
हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड मामले में जस्टिन ट्रूडो सरकार को बड़ा झटका लगा है। कनाडा…
सीमा पर BSF जवानों और बांग्लादेशी बॉर्डर गार्ड्स के बीच में कहासुनी ने दोनों देशों…
मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि वहां कमल खिलेगा...इस बात…
बीजेपी नेता और सपा विधायक नसीम सोलंकी के बीच का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर…