Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Madhya Pradesh Assembly Election: मध्य प्रदेश के छतरपुर में गरजे नरेंद्र मोदी, बोले- मुझसे मुकाबला नहीं कर सकती तो मां को गाली दे रही कांग्रेस

Madhya Pradesh Assembly Election: मध्य प्रदेश के छतरपुर में गरजे नरेंद्र मोदी, बोले- मुझसे मुकाबला नहीं कर सकती तो मां को गाली दे रही कांग्रेस

PM Narendra Modi Madhya Pradesh Rally: आज नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश में चुनावी रैली कर रहे हैं. उन्होंने अपनी रैली में कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस को उनकी मां को गाली देने पर खरी-खोटी सुनाई और साथ ही जातिगत टिप्पणी करने पर भी बयान दिया.

Advertisement
Narendra Modi
  • November 24, 2018 1:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

छतरपुर, (मध्य प्रदेश). मध्य प्रदेश के छतरपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जमकर हमला बोला. नरेंद्र मोदी ने हाल ही में कांग्रेस नेता सीपी जोशी द्वारा दिए गए जातिगत बयान पर टिप्पणी की है. मोदी ने कहा, ‘हम चुनाव के आखिरी दौर में प्रवेश कर रहे हैं, जैसे-जैसे आखिरी दौर निकट आ रहा है भाजपा का उत्साह बढ़ता जा रहा है और कांग्रेस के खेमे में अब वहां सरकार बनाने के सपने नहीं हैं, वहां कौन किस की जमानत बचाएगा ये चिंता का विषय है.’ कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘राजाशाही परंपरा लोकशाही में नहीं चल सकती. हमने 3 लाख कॉमन सर्विस सेंटर खड़े किए हैं.’

साथ ही उन्होंने सीपी जोशी द्वारा विवादित जातिगत बयान देने पर टिप्पणी करते हुए कहा, ‘जात-पात का खेल खेलने वालों ने ही आपके सपनों को चूर-चूर किया था। कांग्रेस और शिवराज के 15 साल के राज को तराजू से तौलकर देखिए. समाज में खाई पैदा करना, बंटवारा करना कांग्रेस की मुख्य रणनीति थी. 15 साल पहले जनता ने कांग्रेस को चुन-चुनकर हार का मुंह दिखाया था. अब कांग्रेस में जमानत बचाने की कोशिश शुरू हो गई है.’

उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तारीफ में कहा, ‘मध्य प्रदेश की जनता राज्य में आए बदलाव की साक्षी है और ये बदलाव ना तो राजा लाए हैं, ना ही महाराज लाए हैं ये बदलाव तो शिवराज लाए हैं.’ उन्होंने कहा, ‘हम देश के नौजवान को अपने पैरों पर खड़ा करना चाहते हैं, एम्पावरमेंट करना चाहते हैं, इसके लिए हम प्रधानमंत्री मुद्रा योजना लाए. अकेले मध्य प्रदेश में ही एक करोड़ मुद्रा लोन स्वीकृत हुए हैं.’

उन्होंने कांग्रेस, सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘देश के सवा सौ करोड़ हमारे हाईकमान है, हमारी सरकार किसी मैडम के रिमोट कंट्रोल से चलने वाली सरकार नहीं है. हाथ में सोने की चम्मच लेकर पैदा हुए लोगों के दिमाग कंफ्यूज है और उनकी पार्टी फ्यूज है. कांग्रेस को तकलीफ ये है कि लोग शिवराज सिंह चौहान जी को मामा क्यों कहते हैं. जिसके दिल में दो माँ का प्यार होता है, उसे ही तो मामा कहते हैं. शिवराज को मामा कहते देख, कांग्रेस के लोगों ने शकुनि मामा को याद कर लिया. शिवराज को गाली देने से पहले क्वात्रोची मामा को भी याद कर लो.’

उन्होंने कांग्रेस को ललकारते हुए कहा, ‘कांग्रेस पार्टी की मोदी से मुकाबला करने की हिम्मत नहीं रही तो अब कांग्रेस के लोग मोदी की मां को गाली दे रहें है. पिछले 18 साल से सीना तान के मैं कांग्रेस को हर एक मौके पर चुनौती देकर पराजित करते हुए आया हूं और आज कांग्रेस इस स्तर तक गिर गयी है कि वो मेरी मां को चुनाव में घसीट लायी है. आज मोदी की ताकत देखिए, नोटों की हेराफेरी में जमानत पर जिंदगी गुजारनी पड़ रही है.’ 

उन्होंने कहा, ‘आपकी 4 पीढ़ी, चायवाले के 4 साल. हम देश को कहां से कहां पहुंचा दिए उसकी चर्चा करने को तैयार नहीं हैं. आपने देखा होगा मोहल्ले में जब लड़ाई होती है और सत्य उसके पक्ष में न हो तो लड़ाई के अंदर वो मुद्दे छोड़कर के सीधा तेरी मां मेरी मां पर आ जाते हैं. जब मुद्दे नहीं होते, कुसंस्कार होते हैं, अहंकार सांतवें आसमान पर होता है, तब जाकर किसी की मां को गाली देने की हिम्मत आती है. आजादी के बाद जिसने इतने साल राज किया, उस पार्टी के जिम्मेदार लोग मोदी के साथ भिड़ने के बजाय मोदी की मां को गालियां दे रहे हैं’

अपनी मां के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘जिस मां को राजनीति का र मालूम नहीं, जो मां अपनी पूजा पाठ, घर में भगवान के स्मरण में अपना समय बिता रही है उस मां को राजनीति में घसीट लिया. कांग्रेस के लोग मोदी से मुकाबला करने की आपकी ताकत नहीं है.’

कांग्रेस को चुनौती देते हुए उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी अगर सोच रही है कि पार्टी अगर सोच रही है कि मोदी की मां को गाली देने से उनकी जमानत बच जायेगी तो वो समझ लें कि मध्य प्रदेश की जनता कांग्रेस पार्टी को मुंहतोड़ जवाब देगी. कांग्रेस पार्टी जितनी गाली मामा शिवराज को देगी उतना ही जवाब मध्य प्रदेश के उनके भांजे और भांजी देने वाले हैं.’

मध्य प्रदेश में 28 नवंबर को  विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. इन चुनावों में भाजपा से खड़े हुए प्रत्याशियों के समर्थन में नरेंद्र मोदी बतौर उनके स्टार प्रचारक उतरे हैं. मध्य प्रदेश में नरेंद्र मोदी भाजपा प्रत्याशियों के लिए 10 रैली कर रहे हैं. 

Sakshi Maharaj Statement on Jama Masjid Demolition: साक्षी महाराज बोले- जामा मस्जिद तोड़ो, सीढ़ियों के नीचे मूर्ति न मिले तो सूली पर लटका देना.

Rajasthan Assembly Election 2018: एक वोट से CM बनने से चूके सीपी जोशी ने क्या राजस्थान में सचिन पायलट और अशोक गहलोत के साथ कांग्रेस का भी कांड कर दिया ?

Tags

Advertisement