BJP National Meet PM Narendra Modi Speech: बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन के समापन में पीएम नरेंद्र मोदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. अपने संबोधन में पीएम ने कहा कि एनडीए सरकार ने यह बताया कि भ्रष्टाचार के बिना भी सरकार चलाई जा सकती है. इस बात का हमें गर्व है.
नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब सरकार पर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा है। हम इस बात पर गर्व कर सकते हैं. दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. अपने संबोधन में मोदी ने कहा कि पिछले साढ़े चार साल के कार्यकाल में हमारी सरकार पर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा. यह हमारे लिए गर्व का विषय है.
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने आगे कहा, “बीजेपी सरकार के कार्यकाल ने यह साबित किया है कि सरकार बिना भ्रष्टाचार के भी चलाई जा सकती है और सत्ता के गलियारों में टलहने वाले दलालों को भी बाहर किया जा सकता है. पिछले साढ़े चार साल में बीजेपी के नेतृत्व में जिस तरह हमारी सरकारें चली है, उससे जनमानस में यह भाव स्थापित हुआ है कि देश को ऊंचाई पर अगर कोई दल ले जा सकता है तो वह सिर्फ और सिर्फ बीजेपी है.”
PM Modi at BJP National Convention: It has happened for the first time in the history of the country that a government that came into power with absolute majority hasn't been accused of corruption. We can take pride in the fact that there is no taint on us. pic.twitter.com/iwK45ZrsPK
— ANI (@ANI) January 12, 2019
अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरदार बल्लभ भाई पटेल और अटल बिहारी वाजपेयी को भी याद किया. पीएम ने कहा कि स्वतंत्रता के बाद अगर सरदार बल्लभ भाई पटेल देश के पहले प्रधानमंत्री बनते तो देश की तस्वीर कुछ और ही होती, वैसे ही 2000 के चुनाव के बाद अगर अटल जी प्रधानमंत्री बने रहते तो आज भारत कहीं और होता.
अधिवेशन में शामिल हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं के सहयोग को रेखाकिंत करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र में भाजपा सरकार है. इसके अलावा देश के 16 राज्यों में हम या तो सरकार चला रहे हैं या सरकार के सहयोगी हैं. इसमें आप सभी का सहयोग मूल्यवान है. बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन में भाजपा के मंत्री, सांसद, विधायक, विधानपरिषद सदस्य, जिलाध्यक्ष समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं.