रुद्रपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के रुद्रपुर में गुरुवार को कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा, 4 पीढ़ी पहले गरीबी हटाने का जो वादा कांग्रेस ने किया था, वह आज भी दोहरा रहे हैं. यह कांग्रेस के झूठ का, सोच का और उसकी असफलता का सबसे बड़ा सबूत है. पीएम ने कहा कि 70 साल तक गरीबों से गद्दारी करने वाली कांग्रेस ने कभी उनके बारे में नहीं सोचा. देश का गरीब आज कह रहा है कि गरीबी हटाने के लिए कांग्रेस को हटाना जरूरी है. कांग्रेस ही गरीबी का कारण है.
पीएम ने आगे कहा, पाकिस्तान का हीरो बनने की चाहत में भारत विरोधी बयान देने वालों क्या जनता माफ करेगी. उन्होंने कहा, क्या सर्जिकल स्ट्राइक के बाद जवानों की वीरता पर सवाल उठाना सही था? जब आतंकियों को घर में घुसकर मारा गया तो वीर जवानों पर ऐसे सवाल करना और सेनाध्यक्ष को झूठा कहना सही था?
राहुल गांधी की पार्टी पर हमला बोलते हुए पीएम ने कहा, कांग्रेसी कहते हैं कि मोदी को एयर स्ट्राइक की बात नहीं करनी चाहिए. मोदी को देश की सुरक्षा का मुद्दा नहीं उठाना चाहिए. क्या मोदी चुप बैठ जाए? क्या आतंकियों की धमकी से मोदी डर जाए? डरने वाले संस्कार आपके इस चौकीदार में नहीं हैं.
पीएम मोदी ने कहा, सेना हथियार, आधुनिक राइफल, बुलेट प्रूफ जैकेट, वन रैंक वन पेंशन मांगती थी, पर मिलता कुछ नहीं है. उल्टा वो लोग आर्मी चीफ पर ही मुकदमा करना चाहते थे. उन्होंने अफवाह फैला दी कि सेना से तख्तापलट की तैयारी हो रही है.
पीएम मोदी ने कहा, अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ने राफेल विमान खरीदने की शुरुआत की थी. लेकिन कांग्रेस ने 10 साल तक इसे रोके रखा, क्योंकि मलाई नहीं मिल रही थी. हमारी सरकार ने वायुसेना की जरूरत के मुताबिक इसे आगे बढ़ाया और जल्द राफेल वायुसेना में शामिल होगा. आज सेना को देश में ही बनी आधुनिक तोपें मिल रही हैं, आधुनिक हथियार मिल रहे हैं, बुलेट प्रूफ जैकेट मिल रही हैं.
पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस ने पूर्व सैनिकों को सालों तक धोखे में रखा. वन रैंक वन पेंशन को लटकाए रखा. इन्होंने वन रैंक वन पेंशन के नाम पर सिर्फ 500 करोड़ का बजट रखा था. हमारी सरकार ने वन रैंक वन पेंशन को मंजूरी दी और 35,000 करोड़ रुपये सैनिकों तक पहुंचा दिए.
Womens Premier League 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले लखनऊ और बड़ौदा में खेले…
Indian Cricket Team: इंग्लैंड का भारत दौरा 22 जनवरी से 12 फरवरी तक चलेगा. इसके…
Cashless Treatment Scheme: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को नई…
हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी दिल्ली चुनाव के दंगल में उतर…
Supreme Court: 2015 में दाखिल इस याचिका में जजों के कम वेतन और सेवानिवृत्ति के…
मिनी मुंबई इंदौर से सामने आया है. आपको याद होगा कि कुछ दिन पहले इंदौर…