रुद्रपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर गुरुवार से प्रचार अभियान की शुरुआत कर दी है. इसी क्रम में पीएम मोदी ने उत्तराखंड के रुद्रपुर में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की चुनावी रैली को संबोधित किया. प्रधानमंत्री ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड में चार नहीं बल्कि पांच धाम है, पांचवा धाम सैनिक धाम. देवभूमि उत्तराखंड सैनिक धाम की भूमि है. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने सैनिकों का अपमान किया है. सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के बाद कांग्रेस नेताओं ने सैनिकों की क्षमता पर सवाल उठाए थे.
पीएम मोदी ने कहा कि क्या सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के बाद सैनिकों की क्षमता पर सवाल उठाना सही था? विपक्ष ने सेनाध्यक्ष को गाली दी और एयर चीफ मार्शल को झूठा कहा. पाकिस्तान का हीरो बनने की चाहत में विपक्षी नेताओं ने भारत विरोधी बयान दिए. प्रधानमंत्री ने बताया कि कांग्रेस की सरकार में राफेल डील के आने में सालों लग गए और बीजेपी के सत्ता में आते ही तुरंत राफेल सौदा कर लिया गया. कांग्रेस के नेता सिर्फ मलाई खाने में लगे हुए थे उन्हें भारत की सुरक्षा से कोई वास्ता नहीं है.
प्रधानमंत्री ने अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले को लेकर भी कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मामा-भानजे ने मिलकर घोटाला किया. उन्होंने सेनाध्यक्ष पर मुकदमा किया और अफवाह फैला दी कि सेना सरकार का तख्ता पलट करने वाली है. अगस्ता वेस्टलैंड डील में बिचौलिया क्रिश्चियन मिशेल अभी जेल में है.
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को यूपी के मेरठ में विजय संकल्प रैली कर औपचारिक रूप से चुनावी कैंपेन की शुरुआत की. इसके बाद वे उत्तराखंड के रुद्रपुर पहुंचे जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. पीएम की रुद्रपुर रैली में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत बीजेपी के कई आला नेता मंच पर मौजूद रहे.
उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर 11 अप्रैल को पहले चरण में वोटिंग होनी है. इसके लिए सभी प्रत्याशियों ने नामांकन भर लिए हैं. यहां एक ही चरण में चुनाव होने हैं. लोकसभा चुनाव के नतीजे 23 मई को आएंगे. 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड की पांचों सीटें बीजेपी के खाते में गई थी, इसके बाद राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी सरकार बनाने में कामयाब रही थी.
ग्राम प्रधान के बेटे समेत आधा दर्जन लोगों ने मोबाइल चोरी का आरोप लगाते हुए…
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट से बाहर…
जहां एक तरफ सोशल मीडिया के फायदे हैं, तो दूसरी तरफ इसके नुकसान भी हैं.…
सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 181 रन बना पाई। भारतीय गेंदबाजों की शानदार…
'द कपिल शर्मा शो' फेम एक्ट्रेस उपासना सिंह ने हाल ही में अपने पर्सनल और…
एक महिला जमीन विवाद की शिकायत करने डीएसपी रामचंद्रप्पा के दफ्तर पहुंची थी। लेकिन यहां…