नई दिल्ली. PM Narendra Modi Remarks On Rajiv Gandhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारत के पूर्व पीएम और कांग्रेस के दिवंगत नेता राजीव गांधी को भ्रष्टाचारी बताने पर सियासी घमासान मचा हुआ है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्वी यूपी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अपने दिवंगत पिता राजीव गांधी को लेकर दिए पीएम मोदी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. राहुल गांधी ने रविवार को ट्वीट करते हुए कहा कि पीएम मोदी जी, आपके कर्म आपका इंतजार कर रहे हैं और मेरे पिता को बीच में खींचने पर भी आप नहीं बच पाओगे, मेरा आपको बहुत सारा प्यार.
प्रियंका गांधी वाड्रा ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि शहीदों के नाम पर वोट मांगकर उनकी शहादत को अपमानित करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल अपनी बेलगाम सनक में एक नेक और पाक इंसान की शहादत का निरादर किया. जवाब अमेठी की जनता देगी, जिनके लिए राजीव गांधी ने अपनी जान दी. मोदीजी, यह देश धोखेबाजी को कभी माफ नहीं करता.
मालूम हो कि लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर यूपी के प्रतापगढ़ में शनिवार को एक चुनावी रैली में नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने पूर्व पीएम और यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी के दिवंगत पति राजीव गांधी को लेकर विवादित बयान दिए. पीएम मोदी ने पूर्व पीएम दिवंगत राजीव गांधी का जिक्र करते हुए कहा कि आपके ( कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी) पिता को उनके दरबारी मिस्टर क्लीन कहा करते थे, लेकिन उनके जीवन का अंत भ्रष्टाचारी नंबर 1 के रूप में हुआ. नामदार ये अंहकार आपको खा जाएगा. ये देश गलतियां माफ करता है, मगर धोखेबाजी को माफ नहीं करता.
यहां बता दूं कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राफेल डील को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अक्सर हमलावर रहते हैं. राहुल चौकीदार चोर है नारे के जरिये अक्सर पीएम मोदी की आलोचना करते रहते हैं. लोकसभा चुनाव चल रहे हैं और 4 चरण में करीब 60 फीसदी सीटों पर मतदान हो चुके हैं. कल यानी सोमवार को पांचवे चरण में 7 राज्यों की 51 सीटों पर चुनाव होने हैं. ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस नेता चुनावी रैली में एक-दूसरे पर जमकर हमलावर रहते हैं.
राहुल गांधी के पिता और पूर्व पीएम दिवंगत राजीव गांधी को लेकर दिए विवादित बयान को लेकर सोशल मीडिया पर भी काफी हंगामा मचा हुआ है. Rajiv Gandhi, Bofors और #ShameOnPMModi ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है. वहीं बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं की भी काफी प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं. इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के चीफ सैम पित्रोदा ने कहा कि पीएम मोदी के बयान से देश की जनता आहत हुई है.
अमेरिका के लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग ने पूरे अमेरिका में तबाही मचा…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स के आसपास के जंगलों में गुरुवार को लगी आग देखते-देखते पूरे…
लॉस एंजिलिस की आबादी 1 करोड़ से अधिक है। यह अमेरिका के सबसे घनी आबादी…
समुद्र तट के किनारे हवाई पट्टी पर उतरते समय विमान में अचानक विस्फोट हो गया…
दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…