नंदुरबार. लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बीजेपी का प्रचार करने महाराष्ट्र पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरक्षण को लेकर बड़ा बयान दिया है. जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि जब तक मोदी है तब तक आंबेडकर जी ने जो आरक्षण दिया है, उस पर कोई आंच नहीं आएगी. प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि जब तक मोदी है तब तक आपकी जमीन पर भी कोई आंच नहीं आएगी, कोई आपकी जमीन पर पंजा नहीं मार सकता है
पीएम मोदी ने राहुल गांधी की कांग्रेस समेत अन्य दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर देश में मजबूर, मरी पड़ी और भ्रष्ट सरकार होती है तो सभी का नुकसान होना तय है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस और महामिलावटी लोगों के इतिहास में ऐसे तमाम उदाहरण मौजूद है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि अब 2019 में भी आप दिल्ली में एक मज़बूत सरकार बनाएंगे, एक ऐसी सरकार बनाएंगे जो आपकी भावनाओं के हिसाब से फैसले लेने में सक्षम हो, तभी विकसित भारत का निर्माण हो पाएगा.
वहीं पीएम मोदी ने गन्ना किसानों की परेशानियों को लेकर कहा कि गन्ने की अधिक पैदावार से किसानों का पैसा ना फंसे इसका एक बहुत अच्छा तरीका है कि गन्ने से इथेनॉल बनाया जाए. गन्ने से इथेनॉल बनाकर भी अपनी आय बढ़ाई जा सकती है लेकिन कांग्रेस सरकार और उसके साथियों ने कभी इस बात की परवाह ही नहीं की.
पीएम मोदी ने किसानों से कहा कि इथेनॉल बनने की वजह से आपको गन्ने की उचित कीमत मिलती, लेकिन इन्होंने ऐसा नहीं होने दिया. इथेनॉल की वजह से देश तेल के आयात पर जो खर्च करता है, उसमें भी कुछ कमी आती लेकिन कांग्रेस ने ऐसा भी नहीं होने दिया.
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि जब नीयत साफ होती है तो नीतियां भी स्पष्ट बनती हैं. जो लोग कर्जमाफी के नाम पर झूठे वादे करते हैं, उन्होंने ये तक नहीं सोचा कि कोई आदिवासी लोन लेता ही नहीं है, उसका तो बैंक खाता तक नहीं है. कांग्रेस की कर्जमाफी का लाभ उनके चेले-चपाटों को होता है.
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…