मेरठ. लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मेरठ में भाजपा की विजय संकल्प रैली को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने यूपी में लोकसभा चुनाव को लेकर बने सपा-बसपा और रालोद के गठबंधन पर तंज कसा. प्रधानमंत्री ने कहा कि जिस पार्टी के नेताओं ने लखनऊ में गेस्ट हाउस कांड किया उन्हीं मायावती उन्हीं लोगों के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही हैं. लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों के एलान के बाद प्रधानमंत्री मोदी की यह पहली चुनावी रैली है. उन्होंने पश्चिमी यूपी के मेरठ से चुनाव प्रचार शुरू किया है.
इस दौरान प्रधानमंत्री ने मंच से कहा कि यूपी का महागठबंधन शराब के जैसा है. उन्होंने कहा सपा का ‘स’, रालोद का ‘रा’ और बसपा का ‘ब’ मिला दें तो यह शराब बन जाती है. इसके अलावा उन्होंने बसपा की मायावती पर तंज कसते हुए कहा कि जिन नेताओं ने उनके साथ गेस्ट हाउस कांड किया था, अब वे उन्हीं के साथ आ गई हैं और मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं.
मेरठ में गुरुवार को आयोजित पीएम की रैली में हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे. मंच पर पीएम के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी रहे. बीजेपी की चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने महागठबंधन के साथ-साथ कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ‘न्याय’ मिनिमम गारंटी योजना के तहत गरीबों को 72000 रुपये सालाना देने की बात कर रहे हैं. लेकिन यही लोग पहले बैंक अकाउंट खुलवाने नहीं दे रहे थे. जब हमने अकाउंट खुलवा लिए तो ये लोग कह रहे हैं कि हम उन अकाउंट में पैसा डालेंगे. जो लोग 70 साल में गरीबों का खाता नहीं खुलवा सके वो क्या अकाउंट में पैसा डालेंगे.
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरठ में रैली कर पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेशको साधने की कोशिश की है. मेरठ समेत यूपी की 8 लोकसभा सीटों पर चुनाव के पहले चरण में 11 अप्रैल को मतदान होना है. यूपी में कुल 80 लोकसभा सीटें हैं, जिनपर सभी सातों चरणों में मतदान होगा. वोटिंग 19 मई तक चलेगी और नतीजे 23 मई को आएंगे.
उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी (सपा) और मायावती की बहुजन समाज पार्टी (बसपा) साथ मिलकर चुनाव लड़ रही हैं. इस गठबंधन में राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) भी है. यूपी की 80 लोकसभा सीटों में से बसपा 38 और सपा 37 जबकि तीन सीटों पर रालोद नें प्रत्याशी उतारे हैं.
सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है। कई बार कुछ…
भारत में HMPV वायरस का दूसरा केस भी सामने आ गया है। दोनों मामला बेंगलुरु…
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'एक शाम-शहीदों के नाम' शौर्य सम्मान कार्यक्रम में…
जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर को पटना पुलिस ने गांधी मैदान में अवैध रूप…
अगर घर में मजबूत कंटेस्टेंट्स की बात करें तो इस लिस्ट में रजत दलाल, करणवीर…
योगी आदित्यनाथ iTV नेटवर्क द्वारा आयोजित शौर्य सम्मान कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने 'एक शाम-शहीदों…