PM Narendra Modi on Mayawati Guest House Incident: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ से लोकसभा चुनाव 2019 का प्रचार शुरू किया. मेरठ में बीजेपी की विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने यूपी में चुनाव को लेकर बने सपा-बसपा और रालोद के महागठबंधन पर निशाना साधा. प्रधानमंत्री ने कहा कि जिन सपा वालों ने गेस्ट हाउस कांड किया बहनजी यानी मायावती उन्हीं के साथ हैं. साथ ही पीएम मोदी ने महागठबंधन को शराब के जैसा बताया.
मेरठ. लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मेरठ में भाजपा की विजय संकल्प रैली को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने यूपी में लोकसभा चुनाव को लेकर बने सपा-बसपा और रालोद के गठबंधन पर तंज कसा. प्रधानमंत्री ने कहा कि जिस पार्टी के नेताओं ने लखनऊ में गेस्ट हाउस कांड किया उन्हीं मायावती उन्हीं लोगों के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही हैं. लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों के एलान के बाद प्रधानमंत्री मोदी की यह पहली चुनावी रैली है. उन्होंने पश्चिमी यूपी के मेरठ से चुनाव प्रचार शुरू किया है.
इस दौरान प्रधानमंत्री ने मंच से कहा कि यूपी का महागठबंधन शराब के जैसा है. उन्होंने कहा सपा का ‘स’, रालोद का ‘रा’ और बसपा का ‘ब’ मिला दें तो यह शराब बन जाती है. इसके अलावा उन्होंने बसपा की मायावती पर तंज कसते हुए कहा कि जिन नेताओं ने उनके साथ गेस्ट हाउस कांड किया था, अब वे उन्हीं के साथ आ गई हैं और मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं.
#WATCH: PM Narendra Modi says in Meerut, "Sapa (SP) ka 'sha', RLD ka 'Raa' aur Baspa (BSP) ka 'ba', matlab 'sharab'…Sapa, RLD, Baspa, ye 'sharab' aapko barbaad kar degi." pic.twitter.com/Sc7owbEO8p
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 28, 2019
उत्तर प्रदेश में जिस पार्टी के नेताओं को जेल भेजने के लिए, बहन जी ने जीवन के 2 दशक लगा दिए उसी से उन्होंने हाथ मिला लिया है।
जिस दल के नेता बहन जी को गेस्ट हाउस में ही खत्म कर देना चाहते थे, वो अब उनके साथी बन गए हैं: पीएम मोदी #IndiaWithNaMo pic.twitter.com/Isy6OiJFVo
— BJP (@BJP4India) March 28, 2019
मेरठ में गुरुवार को आयोजित पीएम की रैली में हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे. मंच पर पीएम के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी रहे. बीजेपी की चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने महागठबंधन के साथ-साथ कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ‘न्याय’ मिनिमम गारंटी योजना के तहत गरीबों को 72000 रुपये सालाना देने की बात कर रहे हैं. लेकिन यही लोग पहले बैंक अकाउंट खुलवाने नहीं दे रहे थे. जब हमने अकाउंट खुलवा लिए तो ये लोग कह रहे हैं कि हम उन अकाउंट में पैसा डालेंगे. जो लोग 70 साल में गरीबों का खाता नहीं खुलवा सके वो क्या अकाउंट में पैसा डालेंगे.
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरठ में रैली कर पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेशको साधने की कोशिश की है. मेरठ समेत यूपी की 8 लोकसभा सीटों पर चुनाव के पहले चरण में 11 अप्रैल को मतदान होना है. यूपी में कुल 80 लोकसभा सीटें हैं, जिनपर सभी सातों चरणों में मतदान होगा. वोटिंग 19 मई तक चलेगी और नतीजे 23 मई को आएंगे.
उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी (सपा) और मायावती की बहुजन समाज पार्टी (बसपा) साथ मिलकर चुनाव लड़ रही हैं. इस गठबंधन में राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) भी है. यूपी की 80 लोकसभा सीटों में से बसपा 38 और सपा 37 जबकि तीन सीटों पर रालोद नें प्रत्याशी उतारे हैं.