PM Narendra Modi on Loan Waivers: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाचार एजेंसी एएनआई से इंटरव्यू में किसानों की कर्जमाफी के सवाल पर जवाब दिया. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की राज्य सरकारें किसानों का पूरा कर्ज माफ नहीं किया है. मैं किसानों से झूठ बोलने कि उनका कर्ज कांग्रेस की राज्य सरकारें माफ कर देंगी उसे लॉलीपॉप कहता हूं. किसानों का कर्जमाफ कर देना उनकी स्थाई समस्या का समाधान नहीं है. पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार किसानों के हित में काम कर रही है. हमने किसानों से जुड़ी 100 योजनाएं पूरी की हैं.
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज साल का पहला इंटरव्यू समाचार एजेंसी एएनआई को दिया. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने देश से जुड़े हुए सभी मुद्दों पर खुलकर बात की. अपने इंटरव्यू में पीएम मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक, पाकिस्तान और चीन से जुड़े मुद्दों पर बेबाक विचार रखे. इसके अवाला देश से जुड़ी समस्याओं के सवालों पर भी प्रधानमंत्री खुलकर बोले. पीएम मोदी ने नोटबंदी, महागठबंधन, राम मंदिर, तीन तलाक, सबरीमाला से जुड़े सवालों का जवाब दिया. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस शासित राज्यों में किसानों के कर्ज माफी से जुड़े सवालों के जवाब दिए.
इंटरव्यू के दौरान जब पीएम मोदी से पूछा गया कि आप किसानों की कर्जमाफी को लॉलीपॉप कहते हैं. इस सवाल के जवाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, कि मैंने किसानों से झूठ बोलने को लॉलीपाप कहा है. हकीकत ये है कि कांग्रेस की राज्य सरकारों ने प्रदेश के सभी किसानों का कर्जा माफ नहीं किया है. पीएम मोदी ने आगे कहा, कि सर्लुकलर उठाकर देख लीजिए मैने 3 लाख करोड़ रुपये काला धन वापस लाने का काम हमने किया है. इस मामले पर विपक्ष को झूठ नहीं बोलना चाहिए, प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि देवीलाल जी के जमाने में भी कर्जमाफी हुई थी. पीएम मोदी ने आगे कहा, बार-बार किसानों का कर्जमाफ होने के बावजूद किसान कर्जदार हो जाता है. उपाय है किसान को मजबूत बनाना. उन्होने कहा कि बीज से लेकर बाजार तक किसान को सारी सुविधाएं मिलनी चाहिए. मैने किसानों के भले के लिए 100 योजनाएं पूरी की हैं.
#PMtoANI on loan waivers by Congress state Govts: To say a lie and mislead, that is what I called lollipop. Like saying 'we have waived all farm loans'. The truth is that nothing like that has happened. Please see their own circulars, they should not mislead. pic.twitter.com/BOISilifuf
— ANI (@ANI) January 1, 2019
किसान के मुद्दे पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमें ऐसी स्थिति बनानी चाहिए कि किसानों को कर्ज लेने की जरूरत ही न पड़े. प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने किसानों को स्वाइल हैल्थ कार्ड दिया जिससे जरिए वे अपनी फसलों की सेहत के बारे में जान सकें. पीएम मोदी ने आगे कहा कि हमारी सरकार कोल्ड स्टोरेज, वेयरहाउसिंग सहित ट्रांसपोर्टेशन पर बहुत तेजी से काम कर रही है. हमारी सरकार किसानों को अन्नदाता के अलावा ऊर्जादाता भी बना रही है. उन्होने कहा कि हमने स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के आधार पर 22 फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य को बढ़ाया. इसके अलावा हम चाहते हैं कि किसान सोलर एनर्जी का उपयोग करें. प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में किसानों से ज्यादा साहूकार कर्ज ले रहे हैं. हम किसी को किसानों की कर्जमाफी को मना नहीं करते हैं. लेकिन केंद्र सरकार किसानों की समस्याओं को हल करने के लिए प्रतिबद्ध है.