नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाचार एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में सभी मुद्दों पर खुलकर बात की. इस दौरान पीएम मोदी ने राम मंदिर, सर्जिकल स्ट्राइक, भारत के विदेशों से संबंध, विपक्ष के आरोपों सहित नोटबंदी पर भी अपने खुलकर विचार रखे. नोटबंदी के बारे में सवाल पूछे के जवाब में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि नोटबंदी देश की जरुरत थी. पीएम मोदी ने इंटरव्यू में कहा कि देश में एक मुद्दा हमेशा छाया रहता था वह मुद्दा था काले धन का. पीएम ने कहा जैसी ही नोटबंदी की घोषणा हुई तो लोगों के घरों से बोरी में भरभरकर नोट निकले थे. इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि नोटबंदी से टैक्स में फायदा हुआ है. इससे देश की अर्थव्यवस्था को फायदा मिलेगा.
पीएम मोदी ने कहा कि नोटबंदी झटका नहीं थीं, मैंने काला धन रखने वाले लोगों को साल भर पहले चेतावनी दी थी कि अगर इस तरह का धन उनके पास है तो उसे जमा करें. लेकिन लोगों को यही भरोसा था कि पीएम मोदी वही करेंगे जो अब तक देश के बाकी प्रधानमंत्री करते है आए हैं. लेकिन नोटबंदी के बाद ऐसे लोगों को झटका लगा जो काला धन रखे थे.
बतां दे कि 8 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अचानक नोटबंदी की घोषणा कर दी थी. जिससे पूरे देश में अफरा-तफरी मच गई थी. इस दौरान वे लोग सबसे ज्यादा परेशान हुए जिनके पास काला धन था ही नहीं. कई दिनों तक लोगों के लाइन में लगना पड़ा. इस दौरान लाइन में लगे करीब सौ से ज्यादा लोगों की जानें चली गई थीं. वहीं आर्थिक मामलों के जानकारों का कहना है कि देश में आज भी अर्थव्यवस्था दबाव में हैं. छोटे और मझोले उद्यमों पर नोटबंदी का बहुत असर पड़ा. बीजेपी भले ही नोटबंदी को अच्छा कदम मान रही हो लेकिन अगर अर्थिक विशेषज्ञों की मानें तो बाजार अभी भी मंदी नहीं उबर सका है.
नई दिल्ली: पर्थ में भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच का आज यानि 23 नवंबर को दूसरा दिन…
आज 15 राज्यों की 48 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटों के नतीजे आ रहे हैं।…
हाराष्ट्र में 288 सीटें हैं, जिसमें बहुमत के लिए 145 सीटों की जरूरत है। वहीं…
देश के दो राज्यों महाराष्ट्र और झारखंड में हुए विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की…
झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में मतदान हुआ। पहले चरण में 13…
झारखंड और महाराष्ट्र विधासभा चुनाव में वोटों की गिनती थोड़ी देर में शुरू हो जाएगी।