Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • राष्ट्रपति भवन में PM नरेंद्र मोदी ने गले लगाकर किया पीएम जस्टिन ट्रूडो का स्वागत

राष्ट्रपति भवन में PM नरेंद्र मोदी ने गले लगाकर किया पीएम जस्टिन ट्रूडो का स्वागत

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो शुक्रवार सुबह राष्ट्रपति भवन पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद पीएम ट्रूडो के स्वागत के लिए वहां पहुंचे थे. कनाडाई पीएम के साथ उनका परिवार भी मौजूद था. पीएम मोदी ने गले लगाकर उनका स्वागत किया. पीएम ट्रूडो को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. पीएम मोदी कनाडा के पीएम के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच इस मुलाकात को भारत-कनाडा के बीच संबंधों को और ज्यादा मजबूती देने की दिशा में उठाए जा रहे कदम के तौर पर देखा जा रहा है.

Advertisement
Justin Trudeau
  • February 23, 2018 11:13 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो शुक्रवार सुबह अपने परिवार के साथ राष्ट्रपति भवन पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद पीएम ट्रूडो के स्वागत के लिए पहुंचे थे. पीएम मोदी ने गले लगाकर उनका स्वागत किया. पीएम ट्रूडो को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. पीएम मोदी कनाडा के पीएम के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच इस मुलाकात को भारत-कनाडा के बीच संबंधों को और ज्यादा मजबूती देने की दिशा में उठाए जा रहे कदम के तौर पर देखा जा रहा है.

पीएम मोदी ने कनाडियन पीएम के बच्चों को भी गले लगाया और खूब प्यार किया. पीएम मोदी ने गुरुवार शाम ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के साथ कल होने वाली मुलाकात और सभी क्षेत्रों में भारत और कनाडा के बीच संबंधों को और मजबूत करने के सिलसिले में होने वाली बातचीत को लेकर आशान्वित हूं. दोनों देशों के बीच संबंधों के प्रति उनकी विशेष प्रतिबद्धता की मैं सराहना करता हूं.’ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पीएम मोदी जब कनाडियन पीएम ट्रूडो के स्वागत के लिए खुद एयरपोर्ट नहीं पहुंचे तो इस बात की अटकलें तेज हो गईं कि कनाडा में सिख कट्टरपंथ के तेजी से बढ़ने की वजह से ही पीएम मोदी अपने कनाडियन समकक्ष की अनदेखी कर रहे हैं.

दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी जस्टिन ट्रूडो के आगरा दौरे से दूरी बनाए रखी. वहीं केंद्र सरकार के मंत्री भी पीएम जस्टिन ट्रूडो के स्वागत समारोह से जुड़े कार्यक्रमों से दूर रहे. हालांकि सरकारी सूत्रों ने इन सभी अटकलों को बेबुनियाद बताया. सरकारी सूत्रों की मानें तो अन्य कार्यक्रमों में व्यस्तता के चलते ऐसा होता प्रतीत हो रहा है. शुक्रवार सुबह पीएम मोदी ने खुद अपने कनाडियन समकक्ष का औपचारिक स्वागत कर इन अटकलों पर पूर्ण विराम लगा दिया. गुरुवार को नरेंद्र मोदी ने पीएम ट्रूडो और उनके परिवार के साथ अपनी पिछली मुलाकात (साल 2015 में कनाडा दौरा) को याद किया और ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मुझे उम्मीद है कि जस्टिन ट्रूडो और उनके परिवार ने यहां अब तक का समय आनंद से बिताया है. उनके बच्चों जेवियर, एला ग्रेस और हाद्रियन से मुलाकात का इंतजार है.’ पीएम ने इस ट्वीट के साथ 2015 के अपने कनाडा दौरे की तस्वीर भी पोस्ट की.

गौरतलब है कि कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो 7 दिवसीय भारत दौरे पर हैं. अभी तक वह कई शहरों में घूम चुके हैं. बुधवार को वह अमृतसर स्थित सिखों के पवित्र धार्मिक स्थल स्वर्ण मंदिर पहुंचे थे, शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल वहां मौजूद थे. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी कनाडाई पीएम से मुलाकात की. राजनेताओं के अलावा कनाडाई पीएम बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान और आमिर खान से भी मुलाकात कर चुके हैं.

Video: कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने परिवार संग खेला क्रिकेट, कपिल देव और अजहरूद्दीन भी रहे मैदान पर मौजूद

Tags

Advertisement