Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • सिख समुदाय के लोगों से मिले पीएम मोदी, कहा- विदेशों में भी हमारी शान हैं

सिख समुदाय के लोगों से मिले पीएम मोदी, कहा- विदेशों में भी हमारी शान हैं

नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार शाम अपने आवास पर सिखों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकत की, वहीं, पीएम ने इस दौरान सिखों के प्रतिनिधिमंडल को संबोधित भी किया. उन्होंने सिख परंपरा को भारत की श्रेष्ठ जीवंत परंपरा बताया. इस मुलाक़ात के दौरान पीएम मोदी सिर पर पगड़ी बांधे हुए नजर आए. पीएम मोदी […]

Advertisement
सिख समुदाय के लोगों से मिले पीएम मोदी, कहा- विदेशों में भी हमारी शान हैं
  • April 29, 2022 6:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार शाम अपने आवास पर सिखों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकत की, वहीं, पीएम ने इस दौरान सिखों के प्रतिनिधिमंडल को संबोधित भी किया. उन्होंने सिख परंपरा को भारत की श्रेष्ठ जीवंत परंपरा बताया. इस मुलाक़ात के दौरान पीएम मोदी सिर पर पगड़ी बांधे हुए नजर आए.

पीएम मोदी ने सिख प्रतिनिधिमंडल को संबोधित करते हुए कहा कि आज भारत वैक्सीन का सबसे बड़ा कवच तैयार करने वाला देश बन गया है, ये बहुत ही गर्व की बात है, क्योंकि 90 फीसदी वैक्सीन भारत में बनी है. जब किसी भी देश का सम्मान बढ़ता है तो उसके लाखों करोड़ों लोगों का सम्मान बढ़ता है, और दुनिया के लोग उनकी ओर सम्मान की ओर से देखते हैं. भारत की प्रगति देखकर आपका सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है, डायस्पोरा देश के राष्ट्रदूत हैं. मां भारती की एक बुलंद पहचान है, विदेश में रहते हुए भी भारती की सफलता को आगे बढ़ाने में सिखों की बड़ी भूमिका है.

कल तक लगा कर्फ्यू

एसएसपी ने मौके पर पहुंचकर 15 राउंड फायरिंग की. इस दौरान एक हिंदू नेता और थाना त्रिपदी के एसएचओ कर्मवीर सिंह घायल हो गए. बता दें कि डीसी साक्षी साहनी ने शुक्रवार शाम 7 बजे से शनिवार सुबह 6 बजे तक जिले में कर्फ्यू लगाने के आदेश दिए हैं.

ऐसे हैं अभी हालात

इससे पहले पुलिस ने दोपहर करीब 3 बजे स्थिति को नियंत्रित किया. हालांकि, सिख संगठनों के सदस्यों ने शहर के फव्वारा चौक पर धरना दिया है. धरने के दौरान ही युवक सड़क पर बैठकर खाना खा रहे हैं. उधर, पंजाब भाजपा अध्यक्ष अश्विनी शर्मा और लुधियाना के सांसद रवनीत बिट्टू समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने घटना की कड़ी निंदा की है.

जानकारी के अनुसार खालिस्तान समर्थकों ने एसएचओ पर तलवार से हमला कर दिया. स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस ने करीब 15 राउंड हवाई फायरिंग की. आईजी पटियाला रेंज राकेश कुमार अग्रवाल ने डीसी साक्षी साहनी और एसएसपी नानक सिंह के साथ मौके पर पहुँच हालातों का जायजा लिया है.

 

पटियाला जुलूस विवाद: पटियाला में जुलूस निकालने को लेकर आपस में भिड़े दो गुट, SHO समेत कई पुलिसवाले घायल

Advertisement