राज्य

कांग्रेस के हंगामे के बीच लोकसभा में गरजे PM नरेंद्र मोदी, भाषण की बड़ी 10 बातें

नई दिल्लीः बजट सत्र में लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में सांसदों को संबोधित किया. इस दौरान एक बार फिर पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी के कांग्रेस पर हमलावर होते ही सदन में विपक्ष नारेबाजी करने लगा. मोदी के भाषण के विरोध में विपक्ष ‘झूठे भाषण बंद करो, झूठे आश्वासन बंद करो’ के नारे लगाने लगा. संसद में जितनी देर तक पीएम मोदी भाषण देते रहे विपक्ष लगातार नारेबाजी करता रहा. सदन में क्या बोले पीएम मोदी, जानें 10 बड़ी बातें:

1- ‘जी चाहता है कि सच बोले पर क्या करें हौसला नहीं होता’ इस डायलॉग से कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी बोले, कांग्रेस जब कहती है कि देश को नेहरु और कांग्रेस ने लोकतंत्र दिया तो मैं आश्चर्य में पड़ जाता हूं. हमारे देश में जब बुद्ध परंपरा थी तब भी देश में लोकतंत्र था. सिर्फ कांग्रेस और नेहरू जी ने लोकतंत्र नहीं दिया. एक परिवार की भक्ति करने के कारण मल्लिकार्जुन खड़गे (लोकसभा में विपक्ष के नेता) की कुर्सी कर्नाटक चुनाव के बाद भी बची रह सकती है. लेकिन आपको जगतगुरु बसेश्वर का अपमान नहीं करना चाहिए.

2- कांग्रेस में अध्यक्ष का चुनाव नहीं हुआ बल्कि ताजपोशी हुई. कांग्रेस के कारण देश आगे नहीं बढ़ा. कांग्रेस एक परिवार के गीत गाती रही. कांग्रेस ने लोकतंत्र कमजोर किया. कांग्रेस ने देश का विभाजन किया. 80 के दशक में कांग्रेस जनता को सपने दिखाती थी.

3- आधार को लेकर हम पर शक किया गया. आधार को लेकर कांग्रेस ने हमारी सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार किया. मैंने वैज्ञानिक तरीके से आधार का इस्तेमाल किया. आधार से गरीबों को फायदा हो रहा है तो कांग्रेस को बुरा लग रहा है. आज देश में आधार के कारण फर्जीवाड़ा बंद हो गया. कांग्रेस को दुख है कि बिचौलियों का जाल आधार के कारण खत्म हो गया. कांग्रेस को दुख है कि बिचौलियों का रोजगार चला गया.

4- कांग्रेस आज अपनी मानसिकता के कारण विपक्ष में बैठी है. पिछली सरकार से हमारी कोई तुलना नहीं. UPA सरकार में कागज पर विधवा दिखाकर पेंशन के नाम पर घोटाला हुआ. 4 करोड़ घरों में कांग्रेस की नाकामियों की वजह से आज भी बिजली नहीं है. हमें विरासत में मिले ये गड्ढे भरने में समय लग रहा है. हमने बिजली उत्पादन पर जोर दिया है. हम सभी घरों को रोशन करने के लिए काम कर रहे हैं. बिजली उत्पादन के लिए सभी प्रकार के रास्ते अख्तियार किए जा रहे हैं.

5- हमारी सरकार ने 28 करोड़ LED बल्ब बांटे, जिससे जनता का 15 हजार करोड़ रुपये बिजली के बिल पर बचा. देश के मध्यम वर्ग की हमें चिंता है. हमारी सरकार ने बिना गारंटी 10 करोड़ रुपये का लोन दिया. आज IAS अफसर का बेटा भी स्टार्ट अप से जुड़ रहा है.

6- कांग्रेस को दुख है कि मोदी 2022 की बात क्यों करता है. कांग्रेस का मन छोटा है, क्योंकि आपने कभी बड़ा सोचा ही नहीं. कृषि, पशुपालन के क्षेत्र में हमारी सरकार बड़ा काम कर रही है. किसानों की आय दोगुनी करने पर हमारी सरकार काम कर रही है. किसानों की आय बढ़ाने के लिए लागत कम की गई. नीम कोटिंग यूरिया से लागत कम हुई. हमारी सरकार दूध उत्पादन, मधुमक्खी पालन को बढ़ावा दे रही है.

7- देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने दलित सीएम का अपमान किया था. हैदराबाद एयरपोर्ट पर सीएम का अपमान हुआ. उसी अपमान की आग से TDP निकली. आपके (कांग्रेस) पाप जानते हुए भी मैं चुप रहा. आपके पापों के सबूतों पर मौन रहा.

8- केंद्र सरकार मध्यम वर्ग के लिए जीवन आसान बनाने की ओर अग्रसर है. मध्यम वर्ग भी अपना हक चाहता है. पहली बार मध्यम वर्ग को ब्याज में राहत दी गई, जिससे उनको 12 हजार करोड़ रुपये का नया फायदा हुआ. हमारी सरकार ‘ईज ऑफ लिविंग’ के लिए काम कर रही है. NPA कांग्रेस का पाप है. NPA का मतलब, जो कर्ज दिया गया वह लौटा ही नहीं. NPA पर कांग्रेस ने देश से झूठ बोला. 82 प्रतिशत NPA को 36 प्रतिशत बताया. आपके पाप का ब्याज हम झेल रहे हैं.

9- नेतागिरी से देश को निराश नहीं करना चाहिए. कांग्रेस देश में निराशा फैलाने का काम कर रही है. कांग्रेस आधार और जीएसटी पर खेल रही है. गरीबों के स्वास्थ्य की हमें चिंता है इसलिए स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरूआत की गई. 2 हजार करोड़ का बीमा दिया. हमारी आयुष्मान योजना भी मध्यम वर्ग के लिए है. जितना कीचड़ उछालोगे, कमल उतना खिलेगा.

10- विपक्ष किसानों पर राजनीति करने से बाज नहीं आ रहा है. भ्रष्टाचार करने वाले किसी हाल में नहीं बचेंगे. आज देश में 4-4 पूर्व मुख्यमंत्री जेल में हैं. कुछ जमानत पर हैं. हमारी सरकार भ्रष्टाचारियों को नहीं बख्शेगी. जिन्होंने देश को लूटा उन्हें माफी नहीं मिलेगी. सच को छुपाकर झूठ बोलने वाले आज चौराहों पर खड़े हैं. देश में ईमानदारी का उत्सव चल रहा है. मैं मेहनती हूं, थकने वालों में से नहीं हूं.

सिद्धारमैया ने पीएम नरेंद्र मोदी को दी चुनौती, कहा- भ्रष्टाचार पर करें बहस

Aanchal Pandey

Recent Posts

30 साल पहले BJP से जुड़े.. पहले महाराष्ट्र फिर दिल्ली की राजनीति में जमाई धाक! जानें कौन हैं विनोद तावड़े

दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…

39 minutes ago

दिल्ली में प्रदूषण के आंकड़ों में हेरफेर! iTV सर्वे में लोग बोले- असलियत ज्यादा भयावह

दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…

2 hours ago

सेंट्रल जेल में कैदी आराम से कर रहा मोबाइल पर बात, वीडियो वायरल

एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…

3 hours ago

घर पर बनाये बजार जैसा टेस्टी टोमेटो सॉस, जानें यहां रेसिपी

नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…

5 hours ago

राम चरण ने निभाया एआर रहमान से किया वादा, कहा- दरगाह से है गहरा नाता

हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…

6 hours ago

असिस्टेंट लोको पायलट के लिए कब जारी होगा एडमिट कार्ड ?

रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…

6 hours ago