नई दिल्ली. लोकसभा चुनावों 2019 में एनडीए को जीत दिलाने के लिए पीएम मोदी ने ताबड़तोड़ रैलियां शुरू कर दी हैं. गुरुवार को पीएम मोदी ने यूपी, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में चुनावी रैलियों को संबोधित किया जहां उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने कहा कि 65 तक देश पर राज करने वाली कांग्रेस आज भी गरीबी की बात करती है. उन्होंने नए भारत की बात करते हुए कहा कि देश अब कांग्रेस मुक्त हो रहा है और ये नया भारत है जो विकास और सिर्फ विकास की बात करता है.
शुक्रवार को पीएम मोदी ने ओडिशा के कोरापुट जिले के जेपोरा में जनसभा को संबोधित किया. कुछ दिन पहले ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने यहीं पर जनसभा की थी जहां से आज पीएम मोदी चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे. लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान चुनाव प्रचार करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी जहां जहां भी चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे और इस दौरान वो जो भी खास बातें जनता के बीच बोलेंगे उसकी सारी जानकारी आपको यहां मिलेंगी.
29 मार्च को ओडिशा रैली में पीएम मोदी के भाषण की खास बातें
पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने उन सभी वादों को पूरा करने की कोशिश की है जो उन्होंने 2014 में जनता से किए थे क्योंकि जनता ने उन्हें इतना सपोर्ट दिया ताकि वो लोगों के विकास के कार्य को आगे ले जा सकें. विपक्ष पर हमला बोलते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि विपक्ष ने सुरक्षाबलों की वीरता का मजाक उड़ा है.
उन्होंने कहा कि हर किसी को गर्व करना चाहिए था कि हमारे बहादुर पायलट ने पाकिस्तान के F-16 विमान को मार गिराया लेकिन विपक्ष सवाल उठा रहा था. देश में कोई भी नरेंद्र मोदी की देशभक्ति पर सवाल नहीं उठा सकता. विपक्ष को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की दरियादिली नजर आई लेकिन अपने प्रधानमंत्री की बातों पर उन्हें संदेह होता है.
पीएम मोदी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि आपका चौकीदार आपके पास आशीर्वाद लेने आया है. उन्होंने ये भी कहा कि आज भारत ने इतनी क्षमता हासिल कर ली है कि वो अंतरिक्ष में भी चौकीदारी करने में सक्षम है. पीएम मोदी ने कहा कि ‘ मैं आपका नौकर हूं
: हाल ही में बनारस (वाराणसी) से एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसे देखकर लोग…
बीएमसी चुनाव में मनसे बीजेपी के साथ गठबंधन करेगी या नहीं इस पर पार्टी ने…
चीन में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां एक युवक की अपनी गर्लफ्रेंड की…
NDA में एक नए दल की एंट्री होने वाली है। दावा किया जा रहा है…
मुंबई के मलाड इलाके से एक अजीब घटना सामने आई है. वहीं यहां 3 जनवरी…
अगर आप बाइक के शौकीन हैं. दो पहियों पर लंबी यात्राएं कठिन होती हैं। तो…